Ajdolia

From Jatland Wiki
(Redirected from Ajolia)

Ajdolia (आजडोलिया) Ajdoliya (आजडोलिया) Ajoliya/Ajolia (आजोलिया) gotra Jats live in Dhar district in Madhya Pradesh and Chittorgarh district in Rajasthan.

Jat Gotras Namesake

Mention by Pliny

Pliny[1] mentions Mesopotamia ...Up to the Gordyæi8 join the Aloni, through whose territory runs the river Zerbis, which falls into the Tigris; next are the Azones, the Silici, a mountain tribe, and the Orontes, to the west of whom lies the town of Gaugamela9, as also Suë, situate upon the rocks.


8 The mountains of the Gordyæi are mentioned in c. 12.

9 This, as previously mentioned in a Note to c. 16, was the scene of the last great battle between Alexander and Darius, and known as the battle of Arbela. It has been suggested that it may perhaps be represented by a place now called Karnelis. See p. 27.

History

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले का गांव आजोलिया का खेड़ा जिला मुख्यालय से महज 11 किमी की दूरी पर स्थित हैं। पंचायत मुख्यालय होकर यह गांव राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 79 पर (चित्तौड़गढ़ व भीलवाड़ा) स्थित हैं। चित्तौड़गढ़ जिले का एकमात्र गांव हैं जहां आजोलिया गोत्र के जाट परिवार निवास करते हैं। लगभग 500 वर्ष पूर्व गांव की स्थापना आजोलिया परिवार द्वारा होने के कारण गांव का नाम आजोलियाँ का खेड़ा पड़ा। वर्तमान में इसी गोत्र के लगभग 250-300 परिवार रहते हैं। 500 वर्ष पूर्व यहां आने वाला परिवार राजसमंद जिले के काबरा गांव से आकर बसा था। चित्तौड़गढ़ जिले में अपनी आर्थिक मजबूती की पहचान रखने वाला यह गांव आपसी भाईचारे और एकता के लिए आसपास के कई जिलों में अपनी पहचान बनाए हुए हैं। मूलतः कृषि आधारित आजीविका वाले इस गांव में गन्ना उत्पादन सर्वाधिक होता हैं। सिंचाई के लिए तालाब तथा पानी की अच्छी उपलब्धता होने से रबी, खरीफ व जायद तीनो प्रकार की फसलें बोयी जाती हैं। कृषि के साथ ही गांव में सरकारी नौकरी सहित पास ही स्थित हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड कंपनी में कई परिवार नौकरीशुदा हैं।

Distribution in Rajasthan

Villages in Chittorgarh district

Ajolion Ka Khera,

Distribution in Madhya Pradesh

Villages in Dhar district

Talwada,

Villages in Ratlam district

Villages in Ratlam with population of this gotra are: Bardiya Goyal (5), Kotdi (24),

Notable persons

External links

References


Back to Jat Gotras