Alok Singh Jaswar
Alok Singh Jaswar (Captain) played an important role of bravery on 9 September 1989 during Operation Pawan in Shri Lanka. He was from Delhi. Unit: 12 Jat Regiment.
कैप्टन आलोक सिंह जसवार
कैप्टन आलोक सिंह जसवार
यूनिट - 12 जाट रेजिमेंट
ऑपरेशन पवन
कैप्टन आलोक सिंह का जन्म श्री डी. एस. जसवार एवं श्रीमती गीता जसवार के परिवार में हुआ था। वह दिल्ली के निवासी थे। वर्ष 1989 में वह भारतीय सेना की जाट रेजिमेंट की 12 बटालियन में सेवाएं दे रहे थे और ऑपरेशन पवन में श्रीलंका में तैनात थे।
9 सितंबर 1989 को 12 जाट बटालियन के कंपनी कमांडर कैप्टन आलोक सिंह ने श्रीलंका के अनंत पुलियान कुलम और पारिया पुयारासन कुलम में घात लगाकर आक्रमण (AMBUSHES) किए।
9 सितंबर 1989 को हुई मुठभेड़ में एक क्षेत्रीय नेता और वित्त सदस्य को पकड़ लिया गया, 22 आतंकवादी मारे गए और 27 लिट्टे कैडर घायल हो गए, भारतीय सैनिकों को कोई क्षति नहीं हुई।
कैप्टन सिंह ने उदात्त साहस और प्रतिगामी नेतृत्व का परिचय दिया। उन्होंने गंभीर संकट का सामना करते हुए अपने सैनिकों का मार्गदर्शन किया। इस प्रक्रिया में उनका लाइट मशीन गन समूह उग्रवादियों का प्रमुख लक्ष्य बन गया।
लाइट मशीन गन समूह की पुन: तैनाती को कवर करने के लिए, वह अनावृत स्थिति में आए और समूह पर प्रभावी होने के लिए आगे बढ़े चार उग्रवादियों को गोलियां मारीं।
इससे प्रेरित होकर, सैनिकों ने अडिगता से संघर्ष किया और उग्रवादियों को भारी क्षति पहुंचाई। कैप्टन आलोक सिंह को उनके असाधारण साहस, अनुकरणीय नेतृत्व के लिए वीर चक्र से सम्मानित किया गया।
सम्मान
गैलरी
स्रोत
बाहरी कड़ियाँ
सन्दर्भ
Back to The Brave People