Ambarnath

From Jatland Wiki
(Redirected from Ambarnatha)
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Ambernath Shiva Temple

Ambarnatha (अंबरनाथ) is an ancient historical place in Maharashtra. It comes under Kalyan Taluka in Thane district of Maharashtra in outskirts of Mumbai.

Variants

Location

Thane district map

Ambernath is an eastern suburban city in Mumbai and is a part of the Mumbai Metropolitan Region.[1] Ambarnath more often spelt as Ambernath is a city in Indian state of Maharashtra which comes under the Thane district of Maharashtra in outskirts of Mumbai.

Origin

The city has been named from the ancient Shiva Mandir 'Ambreshwar'. The temple was built in 1060 AD and is an unique example of Hemadpanthi architecture.

History

Places of interest

  • Ambernath Shiv Mandir
  • Ambarnath Sree Sabarimala Ayyappa Temple
  • Chikloli Dam
  • Malang Gad
  • Our Lady of Fatima Church
  • Shantisagar Water Resort
  • Anand Sagar Resort & Water Park
  • The Parle G Factory that will gladly give tour of the factory and will show you the manufacturing and packaging of Parle Biscuits.
  • The city is known for various defence establishments such as Naval Materials Research Laboratory and Artisan Training Schools. Ordnance Estate occupies a large portion of land sprawling as large as a medium-sized town. It produces arms, ammunition and armored vehicles for Indian army and defense services commissioned under the Ministry of Defense, Government of India. It has two main factories namely Ordnance factory (OFA) and a Machine Tools Prototype Factory (MPF).

अंबरनाथ

विजयेन्द्र कुमार माथुर[2] ने लेख किया है ...अंबरनाथ (महाराष्ट्र) (AS, p.6) मुंबई से 38 मील पर अंबरनाथ स्टेशन के निकट है. यहाँ शिलाहाट नरेश मांबणि द्वारा निर्मित 'अंबरनाथ' शिव का मंदिर है, जिसे कोंकण का सर्वप्राचीन देवालय माना जाता है. इसकी वास्तुकला उच्चकोटि की है.

अंबरनाथ परिचय

अंबरनाथ अथवा 'अमरनाथ' महाराष्ट्र के मुंबई से 38 मील (लगभग 60.8 कि.मी.) की दूरी पर स्थित एक नगर है। यह थाना ज़िले के कल्याण तालुका का नगर है। नगर भगवान 'अंबरनाथ' को समर्पित मंदिर के कारण लोकप्रिय है। अंबरनाथ में शिलाहाट नरेश मांबणि द्वारा निर्मित शिव का मंदिर है, जिसे कोंकण का सर्वप्राचीन देवालय माना जाता है।

अंबरनाथ मध्य रेलवे का एक स्टेशन भी है, जो नगर से लगभग एक मील पूर्व दिशा में स्थित है। यहाँ से एक मील से भी कम की दूरी पर पूर्व की ओर एक प्राचीन हिन्दू देवालय है, जो प्राचीन हिन्दू शिल्प विद्या का एक ज्वलंत उदाहरण है। ग्यारहवीं शताब्दी के मध्य में बना अंबरनाथ शिव मंदिर यहाँ के सबसे समृद्ध मंदिरों में एक है। वलधान नदी के तट पर बना मंदिर इमली और आम के पेड़ों से घिरा हुआ है। मंदिर की वास्तुकला उच्चकोटि की है। देवालय अब खंडहर सा हो गया है। इसके अंतर्गत 1060 ई. का एक प्राचीन शिलालेख पाया गया है। मंदिर की मुख्य मूर्तियों में एक त्रैमस्तकी मूर्ति, जिसके घुटनों पर एक नारी भी उपविष्ट है, मुख्य है। संभवत यह मूर्ति शिव-पार्वती को निरूपित करने के हेतु निर्मित की गई थी। यहाँ पर माघ मास (फ़रवरी-मार्च) में 'शिवरात्रि' के पर्व पर एक मेला लगता है।

संदर्भ: भारतकोश-अंबरनाथ

External links

References