Ami Chand Jhorad

From Jatland Wiki

Ami Chand Jhorad (चौधरी अमिचन्द झोरड़), from Jhoradpura (झोरड़पुरा), Bhadra, Hanumangarh, was a Social worker in Hanumangarh, Rajasthan. [1]

जाट जन सेवक

ठाकुर देशराज[2] ने लिखा है ....चौधरी अमिचन्द - [पृ.157]: बिकानेर में ऐसे पचासों नौजवान है जिन्होंने बीकानेर की सरकारी सर्विस उसे इसलिए इस्तीफा दिया कि उनके साथ दुश्मन जैसा व्यवहार राजपूत और उनके पिटठू अफसर करते थे। ऐसे ही नौजवानों में चौधरी अमिचंद जी हैं। आप भादरा तहसील में झोरड़पुरा गांव के रहने वाले हैं। यह गांव आप के गोत्र के नाम पर ही आबाद किया गया है। चौधरी भोलाराम जी आपके पिताजी थे।


[पृ.158]:आपने हिंदी मिडिल पास करके पुलिस में सर्विस कर ली। पांच छः साल आप मुश्किल से काट सके। सन् 1941 में इस्तीफा दे दिया और तभी से आप कौम का काम करते हैं।

जीवन परिचय

गैलरी

सन्दर्भ

  1. Thakur Deshraj:Jat Jan Sewak, 1949, p.157-158
  2. Thakur Deshraj:Jat Jan Sewak, 1949, p.157-158

Back to Jat Jan Sewak