Anil Kumar Dahiya
Anil Kumar Dahiya is a commando in Para Sf of Indian Army. President Ramnath Kovind awarded him Shaurya Chakra for his act of bravery on 04.12.2017 in Jammu and Kashmir fighting with militants. Unit - 1 Parachute (SF)
नायब सूबेदार अनिल कुमार दहिया
नायब सूबेदार अनिल कुमार दहिया
यूनिट - 1 पैराशूट (SF)
आतंकवाद विरोधी अभियान
नायब सूबेदार अनिल कुमार मूल रूप से हरियाणा के पानीपत के निवासी हैं।
दिसंबर 2017 में नायब सूबेदार अनिल कुमार जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर तैनात एक टुकड़ी के सैकिड-इन-कमांड थे। उन्हें पाकिस्तानी लॉन्च पैड से हो रही आतंकवादी गतिविधियों के अवरोधन का कार्य सौंपा गया था। प्राप्त सूचनाओं और लक्ष्य की रूपरेखा के आधार पर, नायब सूबेदार दहिया ने स्वेच्छा से मार्ग संधि स्थल पर एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) लगाने का कार्य किया।
4 दिसंबर 2017 को, असाधारण भूमि कौशल का उपयोग कर, अपने एक साथी के साथ रेंगते हुए वह लॉन्च पैड के 100 मीटर के भीतर पहुंचे और असीम साहस प्रदर्शित करते हुए आईईडी को स्थापित किया। लगभग 36 घंटों तक वह वहीं छिपे रहे और निरंतर चौकसी करने के पश्चात, उन्होंने मार्ग संधि स्थल पर पांच शत्रुओं की गतिविधियों को देखा। नायब सूबेदार दहिया ने अति सटीकता के साथ आईईडी में विस्फोट किया और साथ ही लक्षित फायर कर तीन शत्रुओं को मार दिया।
नायब सूबेदार अनिल कुमार दहिया ने, आतंकवादियों के विरुद्ध ऑपरेशन में असीम वीरता और दृढ़ निश्चय प्रदर्शित किया। उन्हें शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया।
शौर्य चक्र से सम्मानित
स्पेशल पैरा फोर्स के नायब सूबेदार अनिल कुमार दहिया को शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया है। दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें यह सम्मान प्रदान किया। अनिल कुमार दहिया नाहन स्थित पैरा फोर्स यूनिट में तैनात है। वर्ष 2017 में जम्मू-कश्मीर से सटी भारतीय सीमा में आतंकियों से हुई मुठभेड़ में उन्होंने तीन आंतकियों को मार गिराया था।
अनिल कुमार दहिया मूल रूप से हरियाणा के पानीपत के रहने वाले है लेकिन उन्होंने नाहन में ही विवाह किया है। नाहन के दामाद ने अपने शौर्य और अद्मय साहस का परिचय देते हुए न केवल आतंकियों को मार गिराया बल्कि 36 घंटे तक बिना हिले-डुले, बिना खाए-पिए आतंकियों के लॉन्च पैड पर नजर रखी थी।
4 दिसंबर 2017 को नायब सूबेदार अनिल दहिया ने अपने साथियों के साथ जम्मू कश्मीर नियंत्रण रेखा से आगे आतंकियों के लॉन्च पैड व उनके ठिकाने पर करीब 36 घंटे बिना हिले-डुले निगरानी की थी।
वह आतंकियों के ठिकाने से मात्र 100 मीटर की दूरी पर थे। इसी दौरान उन्होंने पांच संदिग्ध आतंकियों को आते देखा। आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में उन्होंने पांच में से तीन को मार गिराया। उनके अदम्य साहस को देखते हुए उन्हें शौर्यचक्र से सम्मानित किया गया है।
गैलरी
External Links
References
Back to The Brave People