Ankita Chaudhary (Khichar)

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
मेजर अंकिता चौधरी

मेजर अंकिता चौधरी सीकर के गोकुलपुरा गांव के खीचड़ परिवार की बिटिया हैं. मेजर अंकिता चौधरी ने भागीरथी पहाड़ियों में 5797 मीटर की ऊंचाई पर योगासन कर लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाया है।

अंकिता चौधरी का परिचय

मेजर अंकिता चौधरी (जन्म: 22-9-1990)

दादा जी - चौधरी सीताराम जी खीचड़ (पूर्व प्रधान)

पिताजी - राजेन्द्र जी खीचड़

माताजी - मनोहरी देवी

भाई - सुमित खीचड़

बहन - संगीता

शिक्षा - इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रॉनिक & कम्युनिकेशन), अमिटी यूनिवर्सिटी जयपुर

हमारे गांव कि स्कूल में सेना के लोग रूकते है अंकिता छोटी उम्र में ही उन्हें देख कर घर में कहती थी कि मे सेना में जाऊंगी। शुरू मे हमें लगता था कि मजाक करती हैं। खिलोने मे भी उसे बंदूक व टैंक ही अच्छे लगते थे। लेकिन इंजीनियरिंग करते ही उसने OTA का फार्म भर दिया तथा इलाहाबाद में उसका चयन हुआ। घर वालों ने भी उसका साथ दिया । सबसे ज्यादा प्रेरणा दादा जी से मिली घर वालों ने अंकिता को कभी लड़की नहीं समझा। अंकिता जब आठवीं कक्षा में थी तभी से वो एक संस्था से जुड़ गई जो लोगों को आंखें डोनेट करनेके लिए प्रेरणा देती थी तथा स्वयं उनके फार्म भरती।उसने करीब70 लोगों के लगभग फार्म भरें। वह छूट्टी आती हैं तो आस पास के गरीब लोगों की मदद करती हैं तथा अनाथ आश्रम व बेसहारा लोगों के आश्रम में जाकर उन्हें कपड़े व अन्य सामान देती हैं अपने जन्मदिन पर भी अनाथ आश्रम के बच्चों को कुछ न कुछ देती है।हमारा सेना का कोई बेकग्राउंड नहीं था। कोई रिश्तेदारी मे भी सेना में नहीं था लेकिन अब अंकिता से प्रेरणा लेकर आज हमारे परिवार में चार बच्चे सेना एक I.A.S. एक R.A.S. सेवा में है।आज सभी अंकिता को रोल मॉडल मानते।अंकिता ने सेना में जाने के लिए कभी काँचिंग नहीं ली । कमीशन OTA चैन्नई से लिया पहली पोस्टिंग गंगटोक ( सिक्किम) मे सितंबर 2013मे हुई। दूसरी उधमपुर ( जम्मू कश्मीर) मे फिर भोपाल व अभी आगरा में है। अंकिता को पवर्तारोहण तथा तैराकी मे भी रूची है तथा माऊंट एवरेस्ट फतह करना उसका लक्ष्य है जिसकी तैयारी कर रही है।

बाहरी कड़ियाँ

स्रोत

Prabodh Khichar of village Bachharara, Ratangarh,Churu, Rajasthan by Email (Mob: 9414079295, Email: prabodhkumar9594@gmail.com)

संदर्भ