Anoop Singh Gahlot

From Jatland Wiki
Anoop Singh Gahlot

Major Anoop Singh Gahlot (19.9.1940-4.12.1971) Mahavir Chakra, from Nangloi Jat, Delhi, became martyr on 4.12.1971 during Indo-Pak War 1971, fighting at Chatgaon in Bangladesh. Unit: 3 Dogra Regiment.

Career in Army

Major Anup Singh Gehlaut, Mahavir Chakra, son of Lt. Col. Dalel Singh, was born on 19 September 1940, at Nangloi village, Delhi. He was commissioned in 3 Dogra Regiment on 11 December, 1962.

The battle of 1971

Dogra regiment was deployed in Laksham in the east, during the battle of 1971. The regiment's mission was to move into enemy-held territory on the night of 3rd December, and put up road-blocks all along the Chauddagram-Laksham road. By the first light of dawn the next day, the regiment accomplished this under Major Gahlaut's command. The next day, two companies of the Dogra regiment surged ahead and had two enemy platoons trapped. The Pakistanis, refusing to surrender, engaged the Indian troops in a bitter battle. Major Gahlaut led one platoon from the front, but was surprised by an unexpected enemy attack from the rear. He, however, rallied his troops, urging them to beat back the enemy. There was a fierce hand to hand fight. The major sustained grievous wounds but refused to give in. Though bleeding profusely, he fought on. The Pakistanis were finally beaten back. The exhausted Major collapsed on the battlefield, and died shortly thereafter.

During the night of December 4/5, 1971, 'A' and 'D' companies had reached Dhaltara and established road blocks on the Chauddagram-Laksham road. Maj Anup Singh Gahlaut tapped two Pakistani telephone lines and intercepted their conversation. The Pakistani 23rd Punjab was opposing 3 Dogra. The enemy had realised that they had been surrounded and there was no route of escape for them unless they overran one of the Dogra campanies. A few tried to escape in groups of five or six. But two companies took position about 500 meters in front of Maj Anup Singh's and Maj Ashok Bhan's companies and decided to break out.

The enemy first turned its attention to Maj Ashok Bhan's 'D' Company who held them back with effective fire. Maj Anup Singh Gahlaut rushed forward with a platoon to reinforce 'D' company. On his way he had to open fire on the enemy. Seeing Maj Anup Singh Gahlaut had only one platoon with him and that it was deployed in the open, the enemy brought their entire fire to bear upon Maj Anup Singh Gahlaut and his platoon.

Maj Anup Singh Gahlaut had commanded 'A' company in the 1965 conflict also. He was a brave soldier and displayed cool nerve in battle. He decided that his only hope of forcing a withdrawal on the enemy was to charge them with a handful of his men. Firing his sten gun from the hip, he shot four of his opponents. In the exchange of fire, he was seriously wounded. Yet he encouraged his men to put up a determined fight and finally broke the ring around him. Within minutes of this battle, young Maj Anup Singh Gahlaut succumbed to his injuries.

Mahavir Chakra

For displaying exemplary leadership Major Gahlaut was awarded Mahavir Chakra, posthumously.


जीवन परिचय

मेजर अनूप सिंह गहलोत

19-09-1940 - 05-12-1971

महावीर चक्र (मरणोपरांत)

यूनिट - 3 डोगरा रेजिमेंट

चुड्डग्राम का युद्ध

ऑपरेशन कैक्टस लिली

भारत-पाक युद्ध 1971

मेजर अनूप का जन्म ब्रिटिश भारत में 19 सितंबर 1940 को दिल्ली के निकट नांगलोई गाँव में लेफ्टिनेंट कर्नल दलेल सिंह एवं श्रीमती खजानी देवी के परिवार में हुआ था। युवा अनूप सिंह ने अपने पिता का अनुसरण किया और 22 वर्ष की आयु में, दिसंबर, 1962 में उन्हें भारतीय सेना की डोगरा रेजिमेंट की 3 बटालियन में सैकिंड लेफ्टिनेंट के रूप में कमीशन प्राप्त हुआ था। वर्ष 1965 तक, वह मेजर के पद पर पदोन्नत हो गए थे और 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में उन्होंने कंपनी कमांडर के रूप में युद्ध में भाग लिया था।

जैसे ही 3 दिसंबर 1971 को पाकिस्तान के साथ आधिकारिक रूप से युद्ध आरंभ हुआ, 3 डोगरा बटालियन अगरतला के दक्षिण में, लक्षम में उपस्थित थी। यह 23 माउंटेन डिवीजन की कमान में किलो फोर्स ब्रिगेड के अधीन थी। शीघ्र ही, बटालियन को सीमा पार करने और सीमावर्ती चुड्डग्राम नगर में जाने का आदेश दिया गया।

मेजर अनूप सिंह के नेतृत्व में 'A' कंपनी और मेजर अशोक भान के नेतृत्व में 'D' कंपनी ने सीमा पार की और पाकिस्तानी सैनिकों को घेरते हुए चुड्डग्राम-लक्षम मार्ग पर अवरोधक स्थापित किए। 4 दिसंबर 1971 की रात्रि को, मेजर अनूप सिंह ने पाकिस्तानी टेलीफोन लाइनों से शत्रु के संचार को INTERCEPT किया, जिससे यह ज्ञात हुआ कि उस क्षेत्र में पाकिस्तान की 23 पंजाब बटालियन की दो राइफल कंपनियां तैनात थीं।

पाकिस्तानी 23 पंजाब बटालियन की दोनों कंपनियों ने 3 डोगरा की 'A' और 'D' कंपनियों के घेराव के समक्ष मात्र 500 मीटर के अंतर पर स्थिति ले ली, जबकि शत्रु के कुछ सैनिक वहां से भाग गए! शीघ्र ही, शत्रु ने अनुभव किया कि 3 डोगरा की 'A' या 'D' कंपनियों से संघर्ष करने के अतिरिक्त अन्य कोई विकल्प शेष नहीं रहा था। 5 दिसंबर की भोर में, शत्रु की दो कंपनियों ने मेजर अशोक भान की 'D' कंपनी के घेराव पर आक्रमण किया। इस आक्रमण की सूचना सुनकर मेजर अनूप सिंह ने 'A' कंपनी से एक प्लाटून को लिया और 'D' कंपनी के सुदृढ़ीकरण के लिए स्वयं आगे बढ़े।

किंतु मेजर गहलोत की प्लाटून अनावृत रूप से उजागर हो गई और यह देख शत्रु ने अपनी पूर्ण शक्ति से उनकी प्लाटून पर प्रहार किया। तो भी, मेजर गहलोत शत्रु के कुछ सैनिकों को गिराते हुए इंच-इंच आगे बढ़ते रहे। पाकिस्तानी राइफल कंपनियां किसी भी मूल्य पर समर्पण नहीं करना चाहती थी। इस कारण शीघ्र ही यह युद्ध भयंकर हो गया। मेजर गहलोत शत्रु पर अति भयंकर राइफल आक्रमण करने की पुरातन सैन्य परंपराओं में विश्वास करते थे, अतः वह अपनी स्टेन सबमशीन गन से फायर करते हुए, अपने सैनिकों के साथ आगे बढ़े।

जैसे ही, 4 पाकिस्तानी सैनिक उनके स्टेन गन फायर से मारे गए, वह घिरी हुई शत्रु कंपनियों के पार्श्व भाग में गए और शत्रु के रक्षण के घेरे को तोड़ने का निर्णय किया। उसी समय, शत्रु की एक अन्य प्लाटून ने उनपर पीछे से आक्रमण किया और गोलियां चलाईं। ऐसे में, वह पीछे मुड़े और पाकिस्तानी सैनिकों के साथ आमने-सामने के भीषण युद्ध का नेतृत्व किया। मेजर गहलोत घातक रूप से घायल हो गए, किंतु उन्होंने पीछे हटना स्वीकार नहीं किया। शरीर से अत्यधिक रक्त बहते हुए भी वह निरंतर पाकिस्तानी सैनिकों को संगीन घोंपते रहे। अंततः पाकिस्तानी सैनिकों को पीछे धकेल दिया गया, किंतु मेजर अनूप सिंह वीरगति को प्राप्त हो गए।

मेजर गहलोत चुड्डग्राम को मुक्त कराने के लिए अपने सैनिकों के समक्ष बलिदान हो गए। शत्रु के भारी संख्या में होते हुए भी उनके सैनिकों ने अनवरत पाकिस्तानी आक्रमणों को परास्त किया। मेजर गहलोत का नेतृत्व उनके सैनिकों के लिए प्रेरणा और गौरव का विषय था किंतु, वास्तव में, 3 डोगरा बटालियन की प्रथम विजय मेजर गहलोत के बलिदान के मूल्य पर प्राप्त हुई थी।

मेजर अनूप सिंह को उनके अनुकरणीय नेतृत्व, असाधारण साहस, वीरता एवं सर्वोच्च बलिदान के लिए मरणोपरांत महावीर चक्र सम्मान दिया गया। नांगलोई में इनका स्मारक बना हुआ है और वहां प्रतिमा स्थापित है।

गैलरी

स्रोत

External links

References

Back to The Martyrs