Nangloi Jat

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search

Nangloi Jat (नांगलोई जाट) or popularly known as Nangloi (नांगलोई) is on National Highway No. 10 in west Delhi.

Jat gotras

The main gotra of village is Shokeen. Other Gotras - Gehlaut, Rangi,Chouhan

Location

Maharaja Surajmal Stadium of Delhi Metro.JPG

Nangloi, also known as Nangloi Jat is a famous village in Delhi, mainly on account of its location at National Highway No. 10. Now, it has connectivity to Delhi Metro system also. The village has lost its agricultural land which has been acquired for settlement purposes or establishment of industrial units. Most population is in business or service, with good per capita income.

A kilometer away from Nangloi crossing at NH-10, there is a Delhi Metro station named Maharaja Surajmal Stadium. Inside the stadium near this metro station, there is also a statue of Maharaja Suraj Mal (this stadium was inaugurated by late Dr. Sahib Singh Verma during his chief-ministership of Delhi).

Demography

The village had a population of 150,371 in 2001. Males constitute 55% of the population and females 45%. Nangloi Jat has an average literacy rate of 63%, higher than the national average of 59.5%: male literacy is 71%, and female literacy is 53%. In Nangloi Jat, 17% of the population is under 6 years of age.

The statue of Sir Chhotu Ram

The statue of Sir Chhotu Ram has been installed at Jat Dharmshala in village Nangloi (Delhi) on 10 August 2013. It was inaugurated by Dr. Yoganand Shastri: speaker Delhi Assembly, Chaudhary Birender Singh Sheokand, Dr. Vijendra Singh: Nangloi MLA. etc. [1]

महाराजा सूरजमल प्रतिमा का अनावरण 25.12.2018

दिनांक 25 दिसंबर 2018 को दिल्ली के महाराजा सूरजमल स्टेडियम नांगलोई में स्वतंत्रता सेनानी महाराजा सूरजमल जी की प्रतिमा का अनावरण हुआ। इस अवसर पर निम्न महानुभाव उपस्थित हुये:

  • केंद्रीय मंत्री विरेंद्र सिंह जी,
  • पूर्व विधायक मनोज शौक़ीन ,
  • पूर्व पार्षद और DDA के मेंबर जयनदर डबास ,
  • हरपाल सिंह राणा सामाजिक कार्यकर्ता ,
  • भरत पवार कोषाध्यक्ष किशनगढ़ गऊशाला ,
  • आज़ाद सिंह लाकडा जाट धर्मशाला केशव पुरम के प्रधान,
  • रोहतास हुड्डा ,निशा चौधरी ,सुमेर गहलोत अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के प्रवक्ता ,
  • युद्धवीर सिंह अखिल भारतीय जाट महासभा के महासचिव,
  • संदीप सनसनवाल सदस्य दिल्ली ग्रामीण विकास बोर्ड दिल्ली सरकार (एवं इस जानकारी के सूत्र),
  • जगपाल लाकड़ा डिप्टी चेयरमैन केश्योपुर मंडी दिल्ली सरकार,
  • सर्व समाज के विभिन्न गांवों और प्रदेशों से सभी लोग मिलकर स्वतंत्रता सेनानी महाराजा सूरजमल जी को नमन करने आए थे।

शहीद दिवस कार्यक्रम 23.03.2023

महापुरुष स्मृति परिषद का राष्ट्र स्तरीय देशभक्तिपूर्ण कार्यक्रम (जरा याद करो कुर्बानी) शहीदी दिवस पर चौधरी छोटूराम जाट धर्मशाला,नांगलोई, नई दिल्ली में आयोजित किया गया।यह कार्यक्रम महापुरुष स्मृति परिषद व जाट सभा नांगलोई के संयुक्त प्रावधान में संपन्न हुआ।इस अवसर पर महापुरुष स्मृति परिषद द्वारा भारत के स्वतंत्रता सेनानियों ,गुमनाम आजाद हिंद फौज के पूर्व सैनिकों व उनके परिजनों को सम्मानित किया गया। इन सभी विभूतियों को महानायक राष्ट्रीय महापुरुष The Heroes Award से सम्मानित किया गया,साथ ही राष्ट्र व सामाजिक कार्यों पर समर्पित कर्मठ कर्मयोगियों व दिल्ली के नवनिर्वाचित पार्षदों सहित विशेष योगदान व सहयोग करने वालों को समाज गौरव अवार्ड से जाट सभा नांगलोई द्वारा सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के मुख्यातिथि दिल्ली विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष डा योगानंद शास्त्री रहे,विशिष्ठ अतिथि के रूप में दिल्ली सरकार में मंत्री रहे वीरेंद्र सिंह,विधायक धर्मपाल लाकड़ा सहित कई पूर्व विधायक व सांसद रहे,कार्यक्रम की अध्यक्षता नांगलोई जाट सभा दिल्ली के प्रधान चौधरी दयानंद देशवाल ने की,मंच संचालन महासचिव राजवीर सहरावत ने किया।महापुरुष स्मृति परिषद के अध्यक्ष जसबीर सिंह मलिक व महासचिव राजबीर राज्यान ने आजाद हिंद फौज के परिवारों को साल,मोमेंटो व फूलमालाओं से सम्मानित किया।कार्यक्रम में वक्ताओं द्वारा शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को याद किया व आजादी की लड़ाई के संघर्ष को बतलाया।उदयमान बाल कलाकार जश्न महला ने अपनी ओजश्वी वाणी से भावपूर्ण देशभक्ति कविता पेश की। इस अवसर पर अपने इतिहास व महापुरुषों के प्रति कर्तव्य व नैतिक उत्तरदायित्व का पालन करते हुए दिल्ली सूबे का इतिहास लिखे जाने की घोषणा की गई,जिसके लिए सभी शोध व सर्वे हेतु कवायद शुरू होगी।इस अवसर पर दादरी से महिपाल आर्य,चंडीगढ़ से डा मीना गर्ग, शिवम, कै मान सिंह दलाल,रणवीर सिंह आर्य,कविता दहिया, पार्षद संदीप डबास,राजेंद्र डबास सिद्धांती,विजय धनखड़,विजय कालीरमन,रामकिशन फलसवाल,जगदीश बल्हारा,राजबीर मलिक,समाजसेविका अनिता दहिया,आजाद सिंह लाकड़ा,बलबीर सिंह, कै राजसिंह तोमर,रामबीर सिंह पलवल,ओमप्रकाश चौधरी, पूरण भगत आहूजा,राजेश खुराना,रतिराम सहरावत, परविंद्र शौकीन,सहजराम सहित स्वतंत्रता सेनानी परिवारों व नांगलोई जाट सभा के सभी कार्यकारिणी सदस्य,एक दर्जन से ज्यादा सामाजिक संस्थाओं के कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे। अमर शहीदों व देश के महानायकों को समर्पित कार्यक्रम में सर्वसम्मति से तीन मांगे सरकार से की गई।1.शहीद ऐ आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव सहित राजा महेंद्र प्रताप को आजादी के महानायक का दर्जा देते हुए भारत रत्न की उपाधि दी जाए और शहीदी दिवस को राजपत्रित अवकाश घोषित किया जाए जिससे सभी लोग एक दिन शहीदों को याद करते हुए दे सकें।2.भूले बिसरे गुमनाम आज़ादी के महानायकों का सम्मान करते हुए अपनी सूची में अधिकृत कर उनके परिजनों को स्वतंत्रता सेनानी हेतु सुविधाओं का लाभ दिया जाए।3.लाल किले के सामने एक बड़ा शहीदी म्यूजियम स्थापित किया जाए जिसमें लालकिले के अंदर अंग्रेजों द्वारा कोर्ट मार्शल हुए स्वतंत्रता सेनानियों के अलावा आजाद हिंद फौज के सैनिकों की वीरता गाथाएं,आजादी हेतु संघर्ष,दिल्ली में बलिदान हुए गुरु तेगबहादुर,सर्वखाप के 21 बलिदानी सर्वखाप के पंचायती प्रतिनिधियों,दिल्ली बचाने वाले महाराजा सूरजमल,महाराजा जवाहर सिंह,लालकिले के दरवाजे को हाथी से टक्कर मरवा बलिदान होने वाले अमर वीर पाखरिया, तीस हजारी सेना ले कर दिल्ली फतेह करने वाले जट्ट बघेल सिंह,फांसी तोड़े गए अमर शहीद राजा नाहर सिंह व उनके तीनों सहयोगियों, झज्जर फरुखनगर के नवाबों सहित जिन महापुरुषों ने देश हेतु संघर्ष करते हुए दिल्ली हेतु अपना बलिदान दिया है और दिल्ली बसाने वाले ढिलों ढिल्लू जाट,21पीढ़ी दिल्ली पर राज करने वाले तोमर राजवंश के महान राजाओं सहित दिल्ली व लालकिले से जुड़े हर महापुरुष की जीवनी,प्रतिमा व महत्वपूर्ण घटनाएं, संघर्ष गाथाएं हर पर्यटन हेतु आगुंतक की जानकारी हेतु पटल पर दर्ज करवाई जाएं। ऐतिहासिक कार्यक्रम में महापुरुष स्मृति परिषद के अध्यक्ष जसबीर सिंह मलिक ने महापुरुषों व इतिहास को ज्यादा से ज्यादा प्रचारित करने के लिए हर सामाजिक संस्था और संस्थान से जुड़े सबको साथ देने का आह्वान किया।दिल्ली में हुआ यह आयोजन ऐतिहासिक और यादगार रहेगा।साभार राष्ट्रीय जाट रत्न पत्रिका प्रकाशन समूह

Gallery

महाराजा सूरजमल प्रतिमा अनावरण, 25.12.2018
Nagaloi Delhi Shaheed Bhagat Singh Divas - 23.03.2023

Notable persons

External Links

References

  1. Jat Jyoti: September 2013,p.37

Back to Jat Villages