Anoopgarh Jind
Note - Please click → Anoopgarh for details of similarly named villages at other places.
Anoopgarh (अनूपगढ़) is a small-sized village in tahsil and district Jind of Haryana.
Location
Village - Anoopgarh ( अनूपगढ़) ,Tehsil/ District - Jind , Haryana, Pincode - 126114. Village Anoopgarh is a Gram Panchayat village. आसपास के गांव - अनूपगढ़ जींद - रोहतक मार्ग पर जींद के नजदीक बसा है । आसपास के गांव - किन्नना , शामलो कलां व खुर्द , निदाना , निदानी , गोसाईं खेड़ा , खीमा खेड़ी , बरार खेड़ी , बुवाना , बर्देहर ,
Jat gotras
History
कप्तान सिंह देशवाल लिखते हैं -
इस गाँव का निकास गाँव गंगाणा से हुआ है। सन् 1860 में चौ. श्योराव ने अपने परिवार सहित इस गाँव में अपना परिवार बसाया था। फिर गाँव गंगाणा से कुछ परिवार और भी आ गये। यह गाँव पुराना गाँव नहीं है। इस गाँव में दूसरे गौत्र के जाट भी रहते हैं। आजादी की लड़ाई जोरों पर थी। उस समय पर जीन्द के राजा ने आठ गाँव अपनी सुरक्षा के लिए गाँव किनाना की जमीन में बसाये थे। इन आठ गाँवों में एक गाँव अनूपगढ़ भी है। यह गाँव राजा ने अपने नाम पर बसाया था। पहले यहाँ पर गहरी बणी थी। यह गाँव जिस समय पर बसाया गया, दूसरे गौत्र भी इसी समय पर आये थे। इस गाँव के पास 7500 पक्का बीघा जमीन है।
विशेषताएँ -
- यह गाँव जीन्द से रोहतक रोड पर 7 किलोमीटर से अपरोच रोड 1 किलोमीटर पूर्व दिशा में है।
- चौ. केहरसिंह, इन्द्र, समुन्द्र, दरिया नम्बरदार स्वतंत्रता सेनानी थे।
- फौज के प्रसिद्ध डाक्टर चौ. शीशराम ने गाँव गंगाणा और अनूपगढ़ के लगभग 700 जवान फौज में भर्ती करवाये थे, जो एक रिकार्ड है। गाँव गंगाणा की ही मानो यह फौज है।
- रिटायर्ड प्रिंसीपल चौ. जिलेसिंह देशवाल की पुत्रवधू श्रीमती हरजीत कौर (धर्मपत्नी एडवोकेट सुरेन्द्र देशवाल) न्यायपालिका दिल्ली में सैशन जज है।[2]
- पूर्व सरपंच चौ रूपचन्द के पौत्र मनोज पौडिया S/O कर्मबीर नम्बरदार वर्तमान में Superintendent of customs है।
- बीर भान चहल ( 8685826607)
Population
Population - As per census 2011, population of Village Anoopgarh is 2161 and houses are 401.
Notable persons
External Links
References
- ↑ जाट वीरों का इतिहास: दलीप सिंह अहलावत, पृष्ठ-999
- ↑ कप्तान सिंह देशवाल : देशवाल गोत्र का इतिहास (भाग 2) (पृष्ठ 117)
Back to Jat Villages