Gangaana Sonipat
For Gangana village in Jodhpur (Rajasthan), please click Gangaana Jodhpur
Gangaana (गंगाणा) or Gangana (गंगाना), is a medium size village in Gohana Tehsil of Sonipat district in Haryana.
Location
यह गाँव गोहाना से जीन्द रोड पर 10 किलोमीटर, बुटाना से 6 किलोमीटर उत्तर दिशा में आबाद है। इस गाँव में चौ. मानसिंह स्वतन्त्रता सेनानी हुए हैं।
Origin
The Founders
History
Jat Gotras
- Bhuwal
- Chahal
- Duhan
- Hooda
- Pawariya
- Deshwal - कप्तान सिंह देशवाल लिखते हैं - इस गाँव मे देशवाल सन् 1500 में आये थे। चौ. दयाराम देशवाल गाँव घिलौड़ (जिला रोहतक) निवासी की शादी गाँव गंगाणा पावडिया गौत्र के परिवार में श्रीमती अतली देवी के साथ हुई थी। पावड़िया परिवार की जनसंख्या कम होने के कारण दूसरे गौत्र के जाट व अन्य गाँव वाले तंग करते थे। पावड़िया गौत्र के आदमी गाँव घिलोड़ में मदद के लिए गये थे। गाँव घिलौड़ के बुजुर्गों ने चौ. दयाराम को गाँव गंगाणा में शान्ति बहाल होने तक के लिए परिवार सहित भेज दिया। समय व्यतीत होता रहा । एक दिन इस गाँव में पावड़िया गौत्र ने अपनी लड़की अतली को अपने हिस्से में से आधा भाग भूमि देकर यहीं बसा लिया। अतः देशवालों को दादी-अतली-के भी कहते हैं। देशवालों के पास 4300 पक्का बीघा जमीन है। देशवाल गौत्र का अलग पान्ना है। गंगाणा के पावड़िया परिवार नर्म स्वभाव के हैं। यह गाँव पुराना है।[1]
Population
Notable Persons
- Ch. Bhaniram - महात्मा हंसराज के शिष्य नवयुवक भानीराम1 रोहतक जिले में जाट हाई स्कूल खोलने का निश्चय कर चुके थे। किन्तु वे चेचक की बीमारी से अचानक चल बसे और यह कार्य प्राण त्यागते समय अपने मित्र चौ० बलदेवसिंह को सौंप गये। [2]
- Shri Mehar Singh, Sh. Satbir Singh - VPO: Gangaana, Teh: Gohana, Distt. Sonipat Ph No. 01263-270324, Mob. 9416768382
External Links
हरफूल जाट जुलाणी वाले का वीडियो देखिये यू-ट्यूब पर - उसके वंशज आज इसी गंगाणा गांव में रहते हैं
References
- ↑ Deshwal Gotra Ka Itihas (Volume II) (Page 153)
- ↑ Jat History Dalip Singh Ahlawat/Chapter X (883)
Back to Jat Villages