Antri Dungarpur
Note - Please click → Antri for details of similarly named villages at other places.
Antri (आंतरी) is a village in Dungarpur tahsil in Dungarpur district, Rajasthan.
History
Antri Inscription of 1469 AD
आंतरी का लेख १४६९ ई. यह लेख डूंगरपुर जिले के आंतरी गांव के शान्तिनाथ के मन्दिर का है. [1]इसकी सूचना गुजरात के साथ किये गये युद्ध के सम्बन्ध में बड़े महत्व की है. इससे यह स्पष्ट होता है कि बागड़ प्रदेश के सवामी वीराधिवीर गोपीनाथ ने गुजरात के मदमत्त स्वामी की अपार सेना को नष्ट कर उसकी संपत्ति छीनली. उसके अमात्य सालराज ने भीलों की पालों को दबाया और उसे सं. १५१५ ई. में शान्तिनाथ के मन्दिर में मंडप तथा देवकुलिकाऒं का निर्माण करवाया. यह अमात्य ओसवाल जाति का था. उसकी उपलब्धि भीलों के उपद्रवों को दबाकर कटारा प्रदेश को बचाना तथा बागड़ में शान्ति स्थपित करना था.
Notable persons
External links
References
- ↑ डॉ गोपीनाथ शर्मा: 'राजस्थान के इतिहास के स्त्रोत', 1983, पृ.151
Back to Jat Villages