Aniruddha Kushinagar
(Redirected from Anupriya)
Author:Laxman Burdak, IFS (R) |
Aniruddha (अनिरुद्ध) is a small ancient village near Kasia ancient Kushinagara in Uttar Pradesh near border of Nepal.
Origin
Aniruddha is one of names of Shiva.
Variants
- Aniruddha (अनिरुद्ध) जिला गोरखपुर, उ.प्र., दे. Anupiya (अनुपिया) (AS, p.21)
- Anupiya (अनुपिया) (AS, p.21)
- Anupriya (अनुप्रिय) (AS, p.718)
History
अनिरुद्ध
विजयेन्द्र कुमार माथुर[1] ने लेख किया है ...अनिरुद्ध (AS, p.21) कसिया अथवा प्राचीन कुशनीनगर के निकट एक छोटा ग्राम है। खुदाई में यहाँ ईंटों का एक ढूँह मिला है जिसका क्षेत्रफल लगभग 500 वर्गफुट है। कहा जाता है कि ये खण्डहर कुशीनगर में स्थित मल्लनरेशों के प्रासाद के हैं।
अनुपिया
विजयेन्द्र कुमार माथुर[2] ने लेख किया है ..अनुपिया बुद्ध काल में मल्लक्षत्रियों का एक नगर जो पूर्वी उत्तर प्रदेश में वर्तमान कसिया या कुशीनगर (ज़िला गोरखपुर) के आसपास ही कहीं स्थित है। संभवत: यह नगर वर्तमान अनिरुद्ध के स्थान पर ही बसा था। (लॉ,- सम क्षत्रिय ट्राइब्स, पृ. 149)