Ashok Moond

From Jatland Wiki
Ashok Moond

Ashok Moond is Customs Inspector from village Lordi Daijagra in Jodhpur Tahsil of Jodhpur district in Rajasthan.

जीवन परिचय

जन्म व शिक्षा

अशोक मुण्ड का जन्म छोटे से गांव लोरडी देजगरा में हुआ। इनके पिताजी श्री भवरलाल जी मुण्ड एक दुग्ध विक्रेता के कार्य करने वाले घर में हुआ हैं भवरलाल जी ने साथ ही साथ बच्चो को उच्च शिक्षा दिलाने की मन मे ठान ली । पिता की कड़ी मेहनत को पुत्र अशोक ने एक सपनों की दुनिया बसा ली थी। कुछ खास करना है, यह तय कर लिया था। प्राथमिक शिक्षा नजदीकी राजीव गाँधी पाठशाला में की। उसके बाद दसवीं तक की शिक्षा नजदीक के केरु गाँव की बी. आर. पब्लिक सेकेंडरी स्कूल से प्राप्त की । उसके बाद श्री रुपाराम उच्च माध्यमिक बाल विद्या मन्दिर केरु से कक्षा 12 पढ़ाई 80% के साथ पूरी की।

उच्च शिक्षा: स्कूली शिक्षा के बाद जे एन वी यु जोधपुर के न्यू कैम्पस से B.Sc. की 2013 में शुरुआत की ।

एयरफोर्स में चयन: अशोक मुण्ड जे एन वी यु जोधपुर के न्यू कैम्पस से B.Sc. 2nd ईयर में ही अशोक की मेहनत अब रंग लाने लगी और बंदे का चयन एयरफोर्स के एयरमैन के लिए चयन हो गया। लेकिन अशोक ने किसी बड़े सपने को पूरा करने की चाहत एयरफोर्स नही जॉइन करने की ठानी ।

सपने की मंजिल बदली हकीकत

मेहनत कर रे मानवी, मेहनत राखे मान, बिन मेहनत रिझे नहीं, गुरु धणी ओर भगवान।।

अशोक ने B.ed में प्रवेश लेने के साथ साथ प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी शुरू की और 2016 में Ssc द्वारा आयोजित combined graduate level की परीक्षा के द्वारा central board of excise & customs में इंस्पेक्टर के पद पर चयन जुलाई 2017 में राजकोट में पोस्टिंग हुई ।

लेखक अमेश की ओर से

सपने उन्हीं आंखों में सजते है..
जो मेहनत पर यकीन रखते है..

अल्पायु में बङा नाम

एक ढाणी में साधारण परिवार से पल बड़े होकर सरकारी स्कूल के रास्ते जो युवा central board of excise & customs में इंस्पेक्टर पद पर सेवारत अपने आप में बहुत ही गौरवान्वित करने वाली बात हैं। अशोक अभी मात्र 23 वर्ष के हैं

परिवार का योगदान

घर में पढाई के प्रति माहोल तैयार किया तथा चाचा प्रेम कुमार ने दोनों भाईयों के साथ बैठकर उनकी नियमित पढाई की आदत को सुनिश्चित किया । गुरु पोकर राम जी सारण ने शुरू से ही विश्वास जताया और कुछ बड़े सपने देखने को प्रोत्साहित किया और हमेशा साथ दिया । बड़े भाई धर्मचंद जो वर्तमान में एयरफोर्स में कॉर्पोरल के पद पर कार्यरत है , उन्होंने हमेशा से ही आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया और जब भी थोडा आत्मविश्वास में कमी हुई उन्होंने ही भरोसा दिखाया ।

युवाओं के प्रेरणास्त्रोत

अशोक मुण्ड आज के युवाओं के लिए एक मार्गदर्शक और प्रेरणास्त्रोत बनकर उभरे हैं। अशोक ने अपनी अल्प आयु में इतना कुछ प्राप्त किया वो वास्तव में सराहनीय और प्रेरणादायक हैं। इस पद को अपनी मंजिल की एक सीढ़ी के रूप में इस्तेमाल करना चाहते है ।

लेखक परिचय

अमेश बैरड़ (ओसियाँ), निवासी- रतानिया की ढाणी ग्रा. पो. बेरडों का बास (चेराई), Email - Abairad36@gmail.com, मो. 8000005924/8000095924