Atraliya

From Jatland Wiki

Atraliya (अतरालिया) is a village in Ashta tahsil in Sehore district in Madhya Pradesh.

Location

अतरालिया गांव उप जिला मुख्यालय आष्टा से 30 किलोमीटर तथा जिला मुख्यालय सीहोर से 45 किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित स्थित है । अतरालिया गांव की ग्राम पंचायत निपानिया कला है । इसके आसपास के गांव चाचा खेड़ी, छापरी चौपड़िया, जाफराबाद, निपानिया कला , बोरखेड़ा शिव खेड़ी , कचनारिया हैं ।

Jat Gotras

History

Population

वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार अतरालिया गांव की कुल जनसंख्या 1060 है जिसमें 549 पुरुष 511 महिलाएं तथा 213 मकान हैं ।

Notable persons

  • चंपालाल पटेल - आपका शाजापुर,सीहोर जिले के जाट परिवारों से अच्छे संबंध हैं । सबके दुख सुख में उपस्थित रहते हैं । पेशे से आप कृषक हैं ।
  • गेंदालाल पटेल ,कृषक
  • ताराचंद जाट ,कृषक
  • मांगीलाल जाट ,कृषक
  • बाबूलाल जाट, कृषक
  • प्रहलाद सिंह जाट, कृषक
  • अर्जुन सिंह जाट - 9977576459- आप क्षेत्र के जाने-माने लोगों में से है । आप सम्पन्न और उन्नत कृषक हैं ।
  • नारायण सिंह , अध्यापक
  • राधेश्याम जाट
  • हीरालाल जाट
  • ईश्वरलाल जाट

External links

Source

References


Back to Jat Villages