Bachhkhal
Bachhkhal (बछ्खाल) is a village in Khategaon tahsil in Dewas district in Madhya Pradesh.
Jat Gotras
- Ading (3)
- Beda (4)
- Chopda (2)
- Duger (1)
- Godara (2)
- Gora (3)
- Ghudiya (4)
- Gorasia (3)
- Inania (1)
- Jajda (4)
- Mundel (1)
- Fadolia (1)
History
गोरा परिवार ने की अनूठी पहल
गोरा परिवार ने की अनूठी पहल मृत्यूभोज ना करते हुए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
ग्राम बचखाल के श्री मोतीलाल जी गोरा के सुपुत्र लक्ष्मीनारायण गोरा पप्पू भाई के छोटे भ्राता रामनारायण जगदीश गोविंद अरविंद के बड़े भ्राता राज गोरा अभय गोरा के पिता जी सत्यनारायण जी गोरा का आकस्मिक निधन 17/6/2024 को हो गया था।
जिनकी श्रद्धांजलि सभा 28/6/2024 को सुबह 9 बजे रखी गई जिसमे जाट समाज भोपाल, हरदा, सिवनी मालवा, खातेगांव, भैंरुदा, देवास, खरगोन, बड़वानी जिले के सामाजिक संगठन के सदस्यों ने अपने संबोधन एवम 2 मिनिट का मोन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गोरा परिवार की और से श्री मोतीलाल जी गोरा द्वारा नेमावर स्थित जाट धर्मशाला के लिए 151000 मां कर्मा बाई आश्रम हंडिया हेतु 11000 कांजीपुरा गौशाला के लिए 5100 और बजरंग मंदिर बचखाल के लिए 5100 की राशि दान दी एवं श्री सत्यनारायण गोरा की उम्र 51 वर्ष होने पर 51 पौधे ग्राम में लगाये जायेंगे एवं उनको पेड़ बनने तक उनकी देखभाल भी करेंगे गोरा परिवार की अनूठी पहल का सभी सामाजिक सदस्यों ने अनुकरणीय पहल बताया। साथ ही एक अच्छी पहल समाज सुधार में की गई जिसके तहत मृत्यु भोज ना करके श्रद्धांजलि सभा रखी गई, कार्ड भी नहीं छपवाए, श्रद्धांजलि उपरांत आए हुए मेहमानों के लिए सिंपल दाल रोटी का भोजन करवाया गया, मिठाई नहीं बनाई गई |
यह आज के युग के हिसाब से बहुत अच्छी पहल है और दुनिया का यह सत्य है कि जो आया है उसे जाना ही है लेकिन यदि हम उनकी याद में अपनी श्रद्धा और सामर्थ अनुसार कुछ अच्छे कार्य में राशि देते हैं तो वही मृतात्मा के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी |
Monuments
- Shaheed Bhagat Singh Chauraha constructed by villagers, inaugurated on 28 September 2007.
Notable persons
- Laxmi Narain Gora - Social worker. Originally from Bachhkhal. Now settled at Anand Bhawan, Nemawar Road, Khategaon, Dewas.
- Ramuji Chopda - Bachhkhal, Mob:9685421670, 9993213953[1].
- पूजा जाट बेड़ा: खातेगांव क्षेत्र की बेटी पूजा जाट बेड़ा (बछखाल) ने आज पूरे विश्व मे क्षेत्र का नाम रोशन किया थाईलैंड (बैंकॉक) मे रेसलिंग में तीसरे स्थान पर रही. बहुत बहुत बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामना.
External links
Gallery
-
Smt Geeta Laxmi Narain Gora
-
Pooja Jat (Beda)
-
-
-
References
- ↑ Jat Vaibhav Smarika Khategaon, 2010, p. 54
Back to Jat Villages