Bakaliyas

From Jatland Wiki
(Redirected from Bakhliyawas)

Bakaliyas (बाकलियास) or Bakliyawas (बाकलियावास) or Bakhliyawas (बाखलियावास) is a medium-size village in Merta tehsil of Nagaur district in Rajasthan.

Location

PIN Code of the village is: 341511. It is situated 24km away from Merta town and 80km away from Nagaur city. Riya Shyamdas is the gram panchayat of Bakaliyas village. Kapriwas, Kumpras and Mangliyawas are some of the neighbouring villages.

Origin

Jat Gotras

History

रीया (श्यामदास) ग्राम पंचायत में बाखलियावास मेड़ता सिटी से 20 किमी पश्चिम में एक छोटा गाँव है। इसका रकबा 5400 बीघा है। संवत 1401 (1344 ई.) बैसाख सुदी 3 को चौधरी रणधीर जी ने यहाँ डेरा डाला। पड़ौस में सोडावास गाँव है। गाँव में कुछ घर हुलों के भी हैं जो श्यामदास के वंसज हैं। यह ग्राम लांबा जाटान के पश्चिम में है। संवत 1429 (1373 ई.) माघ बदी 2 को चौधरी दुदाजी जणावा की बहादुर 14 वर्षीय कुमारी रुकमा ने सोडावास के जगीरदार के जुल्मों का बहादुरी से मुकाबला किया जो करीब एक सप्ताह चला। जिसके पश्चात उसने अपने पशुधन को चंगुल से मुक्त करालिया परंतु उस दौरान उसके साहसी भाई उरजाराम जणावा का अंगभंग कर मौत के घाट उतार दिया। रुकमा ने भाई की कटी भुजा लेकर मारवाड़ सरकार , मंडोर जाकर गुहार की परंतु क्षसंतन्त्र ने कोई ध्यान नहीं दिया। इस पर वापस आकार रुकमा भाई की भुजा के साथ संवत 1429 माघ सुदी 2 को अग्नि में प्रवेश कर अपना सर्वोच्च बलिदान एवं जौहर किया। नव विवाहित दंपती आज भी महामाया से आशिष में रुकमा को ही मांगते हैं। प्रत्येक पीढ़ी में कन्या का नाम रुकमा रखना परंपरा बनी हुई है। बाखलियावास नाड़ी की पाल पर दो देवलियाँ उनकी याद में स्थापित हैं जहां प्रति वर्ष माघ सुदी 2 को ग्रामीण रात्री-जागरण कर रुकमा का गुणगान करते हैं। लोग भोग लगा कर प्रसादी पाते हैं। [1]

Population

According to Census-2011 information:

With total 200 families residing, Bakaliyas village has the population of 1092 (of which 577 are males while 515 are females).[2]

Notable Persons

External Links

References


Back to Jat Villages