Bar Gaon
Author:Laxman Burdak, IFS (R) |
Bar (बार) is a historical village in Satara district of Maharashtra, India.
Origin
Variants
History
बार = पार
विजयेन्द्र कुमार माथुर[1] ने लेख किया है ...बार = पार (p.621), महा., जावली के निकट एक ग्राम है. इस स्थान पर बीजापुर के सरदार अफजल खां ने जो शिवाजी के विरुद्ध अभियान पर आया था, अपना पड़ाव डाला था. [p.622]: कविवर भूषण ने जो शिवाजी के समकालीन थे, इस स्थान का उल्लेख इस प्रकार किया है-- 'जावलि बार सिंगारपुरी जवारि को राम के. नैरि को गाजी' शिवराज भूषण,पृ. 207
External links
References
- ↑ Aitihasik Sthanavali by Vijayendra Kumar Mathur, p.621-622