Barwala Muzaffarnagar

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search

Note - Please click Barwala for similarly named villages at other places.


Barwala (बरवाला) is a large village in Muzaffarnagar tahsil of Muzaffarnagar district in UP.

Location

Pincode of the village is 251001. It is situated 10km away from Muzaffarnagar city. Barwala village has got its own gram panchayat. Narottampur, Kinauni and Tawli are some of the nearby villages.

Jat Gotras

Balyan, Lal, Raghuvanshi,

History

बाबा चांदनिया व बाबा अंधेरिया

बाबा चांदनिया व बाबा अंधेरिया की समाधी, बरवाला (मुजफ्फरनगर)

बाबा चांदनिया व बाबा अंधेरिया (तैमूर लंग की सेना से थुद्ध करने वाले दो जुडवा भाई)

इन दोनो जुडवा भाईयो का जन्म सन् 1366 मे रघुवंशी (बालियान) जाट परिवार मे गाव बरवाला (जिला:- मुजफ्फरनगर) मे राव राजबल व माता बिरमती जी के यहा हुआ था। इनके पिताजी एक बडे प्रतिष्ठित जागीरदार थे। यह दोनों भाई युवा होते ही युद्ध कला में निपुण हो गए थे| इन्होने अपने लिए गांव के समीप ही एक 18 बिघे मे गढी बनवाई थी। सन् 1398 मे जब तैमूर लैंग का हिन्दुस्तान पर आक्रमण हुआ तो उस समय यह दोनो भाई 32 वर्ष के थे। जब तैमूर लैंग कि आक्रमणकारी सेना मेरठ का किला जीत कर आगे बढती आ रही थी, तो इन दोनों भाईयों ने अपनी सर्वखाप की सेना के अन्य वीरों के साथ तैमूर लैंग की सेना पर आक्रमण कर दिया व अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए तैमूर लंग की सेना से अपने क्षेत्र की रक्षा की| उसकी सेना को रास्ता बदलने पर मजबूर कर दिया व खुद शहीद हो गए। सर्वखाप की सेना की बहादुरी देख कर तैमूर की सेना ने अपना रूख मोड लिया (सर्वखाप की सेना ने हरिद्वार तक तैमूर को धूल चटाई थी) । इन दोनो भाईयों की समाधि (थान) उसी समय से गाव:- बरवाला मे बने हुए है, जिन्हे आज भी पूरा बरवाला व आसपास के गाव श्राद्ध भाव से पूजते हैं।

Population

Population of Barwala according to Census 2011, stood at 8690 (Males: 4635, Females: 4055).[1]

Notable persons

External links

References


Back to Jat Villages