Benra Shamli

From Jatland Wiki

Benra (बेनडा) is village in Kairana tahsil of Shamli district in Uttar Pradesh

Location

Jat Gotras

History

बीनडा

84 का प्रमुख गाँव "बीनडा" है। जो विक्रम संवत 1696 फाल्गुन मे हमारे पूर्वज चौधरी "बिन्ना" के नाम से बसाया गया था। 84 के इस गौरव शाली गाँव का गौरव कुछ इस प्रकार है कि 1912 मे चौधरी रणजीत सिंह पुलिस मे सब इंस्पेक्टर बन गये थे। द्वितीय विश्वयुद्ध (1939-1945) मे इस गाँव के 9 योद्धाओं ने भाग लिया था। कालान्तर मे चौधरी रणजीत सिंह के सुपुत्र बाबू नारायण सिंह जिला परिषद मुजफ्फरनगर, जिला सहकारी बैंक मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष पद पर रहते हुए 1978 मे उ प्र के उप मुख्यमन्त्री बने। इस गाँव से उ प्र पुलिस मे 1 डी एस पी, 3 इंस्पेक्टर रहे है। 1 आई ए एस , 1 जिला एक्साइज अधिकारी (राजस्थान) के पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं।वर्तमान मे एक जज (बिहार) व अनेक युवक सेना, अर्द्धसैनिक बलों, पुलिस, व अन्य सरकार विभागों मे कार्यरत हैं। 1971 के बंग्लादेश के मुक्ति संग्राम मे कैप्टन राजकुमार ने अपने प्राणो की आहुति देखकर,गाँव के गौरव मे "चार चाँद" लगाये। मुजफ्फरनगर नुमाइश मैदान मे शहीद स्तम्भ पर कैप्टन राजकुमार का नाम गाँव का गौरव बढा रहा है।

और पूर्व विधायक-सांसद स्वर्गीय संजय चौहान (सुपुत्र स्वर्गीय बाबू नारायणसिंह) और उनके सुपुत्र वर्तमान मे बिजनौर से सांसद चंदन चौहान इस गाँव का गौरव बढा रहे हैं।

इस गाँव मे मात्र 900 के लगभग वोट हैं और 2024 के चुनाव मे 79.90% मतदान हुआ था।

Population

Notable persons

External links

References


Back to Jat Villages