Bhadkha

From Jatland Wiki
Lacation of Bharkha on Map of Barmer District

Bhadkha (भाडखा) is a Village in Baytoo tahsil of Barmer district in Rajasthan.

Location

The founders

Origin

History

It is mentioned by James Tod[1]: Bhadka — Four hundred houses ; deserted. This is " the third year of famine ! "

Jat Gotras

गोदारा परिवार की अनूठी पहल

31 जुलाई 2023 सोमवार को आदरणीय चुन्नीलाल जी, पुनमाराम जी, नारायणराम जी, स्वर्गीय उमाराम जी, हीराराम जी गोदारा पुत्र स्वर्गीय दीपाराम जी गोदारा खारियातला भाडखा बाड़मेर ने, अपनी माताश्री दिवंगत खेतुदेवी जी की पुण्य तिथि पर आयोजित संत सम्मेलन में 10 करोड़ से अधिक की लागत से, बाड़मेर शहर में कलाम आश्रम के पास 6 बीघा जमीन में, इंटरनेशल स्टैंडर्ड की स्कूल निर्माण का आज शुभारंभ किया, निर्माण कार्य पूरा होने के बाद समाज के ट्रस्ट को यह स्कूल सुपुर्द कर दी जाएगी, जिसमें सभी समाज के विद्यार्थियों को निशुल्क शिक्षा दी जाएगी, यह परिवार गत 45 वर्षों से कर्नाटक प्रांत में, चावल की मिल, कपड़ा, गारमेंट्स, तथा जोधपुर व फलोदी में पतंजलि पशु आहार फैक्टरी, इत्यादि उद्योग का संचालन कर रहा है, गोदारा परिवार द्वारा, समाज सेवा का सराहनीय, अनुकरणीय, ऐतिहासिक कार्य करने पर, सभी मठाधीशों, समस्त समाज द्वारा हार्दिक आभार धन्यवाद साधुवाद प्रकट किया गया. इस अवसर पर, पतंजलि ग्रामोद्योग हरिद्वार के महा सचिव, आदरणीय डॉक्टर यशदेव शास्त्री जी, चोहटन मठाधीश, पूज्य स्वामी जगदीश पूरी जी महाराज, पांचला सिद्ध मठ नागौर पूज्य स्वामी सूरजनाथ जी महाराज, तारातरा मठाधीश पूज्य स्वामी प्रतापपुरिजी महाराज, धर्मधूंणा पनोंणीयों का तला मठ बाड़मेर पूज्य स्वामी जगरामपूरी जी महाराज, लीलसर मठ पूज्य स्वामी मोठनाथ जी महाराज, रिवाला धाम मठ जयपुर पूज्य स्वामी गणेशानंद जी महाराज, पूज्या साध्वी हेमलतादत्त जी, पूज्या साध्वी प्रेमबाईसा जोधपुर, भजन गायक पूरनाथ जी बाड़मेर, फिफ्टी विलेजर्स कलाम आश्रम बाड़मेर से डॉक्टर भरत जी सारण, पूर्व आईपीएस महेंद्र जी चौधरी पाटोदी ब्लाक जाट समाज अध्यश लिखमा राम जी साई बीजीपी नेता बाला राम जी मुंड प्रधान रूपा राम जी सारण किश्तुरा राम जी सारण कश्मीर उंडू सरपच जाला राम जी गोदारा लक्ष्मण जी गोदारा प्रधान महेंद्र जी चौधरी बाबा रामदेव कश्मीर उंडु कमिटी अध्यक्ष सदस्य सहित अनेक कही गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Population

Notable Persons

External Links

References


Back to Jat Villages