Bhairoopura
Bhairoopura (भैरूपुरा) or Bhairunpura (भैरूंपुरा) Bhainrupura is a medium-size village in Sikar tahsil of district Sikar in Rajasthan.
Location
Origin
The Founders
History
गांवों में सीकर ठिकाने द्वारा तबाही के दृश्य
ठाकुर देशराज[1] ने लिखा है ....गांवों में सीकर ठिकाने द्वारा अन्यायों का तांता बन गया और गांवों में जाटों को पीटा जाने लगा। भैरूपुरा गांव में औरतों के बदन से उनका जेवर लगान में उतारा। चौधरी ईश्वर सिंह जिस पर केवल ₹ 53 लगान के थे 145 रुपए उनकी गैरहाजिरी में उनकी स्त्री से वसूल किए।
सीकर गोलीकांड पर विचार
ठाकुर देशराज[2] ने लिखा है .... रानीगंज में मारवाड़ी संघ की बैठक: रानीगंज 30 अप्रैल 1934: आज राजस्थानी मारवाड़ी संघ की एक बैठक हुई जिसमें सीकर की भयानक स्थिति पर विचार किया गया। मीटिंग में निम्न आशय के प्रस्ताव पास किए गए - “मारवाड़ी संप्रदाय को सीकर से भयानक समाचार मिल रहे हैं। जहां पुलिस के जाट किसानों से मुठभेड़ के कारण पुलिस की गोली से 37 जाट मारे गए हैं। बाद में गांव लूट
[पृ.287]: लिए गए हैं और औरतों पर भी जुल्म भी जुल्म ढाये गए हैं। अतएव मारवाड़ी एसोसिएशन कांग्रेस असेंबली के सदस्यों और जनता की दूसरी संस्थाओं से अपील करता है कि वह घटना स्थल पर अपने प्रतिनिधि भेजकर घटना की शीघ्र जांच कराएं। जिससे आतंकग्रस्त जनता को शांति मिले। सीकर जिले के भैरूपुरा तथा कुदन में जो लूट खसोट हुई है तथा वहां के ग्रामीणों के साथ साथ औरतों का जिस तरह से अपमान किया गया है उसकी ओर एसोसिएशन सरकार का भी ध्यान आकर्षित करती है और इस पर जोर देती है कि उनकी विपत्तियों को को दूर करने के लिए वह शीघ्र अति शीघ्र कार्यवाही करें।" (लोकमान्य 3 मई 1935)
Jat Gotras
- Bhamu (150) - Came from village Chandaliya
- Fageria (15)
- Pachar (100)
- Ranwa (15)
Population
As per Census-2011 statistics, Bhairoopura village has the total population of 1791 (of which 921 are males while 870 are females).[3]
Notable Persons
- Ishwar Singh Bhamu - Freedom Fighter
- Sultan Singh Bhamu - SBBJ,Mob:9413397341
External Links
References
- ↑ Thakur Deshraj: Jat Jan Sewak, 1949, p.282
- ↑ Thakur Deshraj: Jat Jan Sewak, 1949, p.286-87
- ↑ http://www.census2011.co.in/data/village/81546-bhairoopura-rajasthan.html
Back to Jat Villages