Bhaldaria
(Redirected from Bhaladariya)
Author:Laxman Burdak, IFS (R) |
Bhaldaria (भलदरिया) is a river and prehistoric Rock painting site in Chunar Tehsil of Mirzapur district of Uttar Pradesh, India.
Origin
Variants
- Bhaldaria
- Bhaladariya भलदरिया, जिला मिर्जापुर, उ.प्र., (AS, p.662)
Jat clans
History
Rock painting at Bhaldaria rock shelter, Mirzapur were discovered by J. Cockburn in 1883, the account of which appeared in the proceedings of the Royal Asiatic Society of Bengal for 1883, p.123.[1]
भलदरिया
विजयेन्द्र कुमार माथुर[2] ने लेख किया है ...भलदरिया (AS, p.662), जिला मिर्जापुर, उ.प्र., के वन्य प्रदेश में बहने वाली इस नदी के कांठे में कई प्रागैतिहासिक गुफाएं अवस्थित हैं जिनमें आदियुगीन चित्रकारी का अंकन है. एक चित्र में एक जंगली सूअर के शिकार का सजीव आलेखन है. सूअर के शरीर में तेज तीर जैसे अस्त्र घुसे हुए हैं और उसके रक्त बह रहा है. सुअर की मुद्रा से उसके शरीर की पीड़ा झलक रही है.
External links
References
Back to Rivers