Bhodi

From Jatland Wiki

Bhodi (भोडी/ भोदी) is a village in Tohana tahsil of Fatehabad district in Haryana.

Location

Pincode of the village is 125120. It is situated 13km away from Tohana town and 46km away from Fatehabad city. Bhodi village has got its own gram panchayat. Bhodia Khera, Chander Kalan and Gularwala are some of the nearby villages.

Jat gotras

  • Main gotra - to be added

History

कप्तान सिंह देशवाल लिखते हैं -

यह गाँव पहले मुसलमानों का गाँव था। देश की आजादी के समय पर सन् 1947 में देश का बंटवारा हुआ, उसी समय पर यहाँ के मुसलमान पाकिस्तान चले गये और इस गाँव में अन्य गाँव व प्रान्तों के किसानों ने आकर जमीनें खरीद लीं और यहाँ पर अपना स्थाई कब्जा बहाल करके बस गये। इसी दौरान इस गाँव में देशवाल सरदार भी अपना हिस्सा कायम करके बस गये। इस गाँव में सरदार धनसिंह देशवाल, चौ. महेन्द्र सिंह सरदार, चौ. हरीसिंह देशवाल सन् 1950 में आये थे। यहाँ पर इनके पास में आज घर, गली, गितवाड़े, और खेत की जमीन लगभग 450-500 बीघा है। ये परिवार सब सम्पन्न परिवार हैं।

विशेषताएं -

  1. टोहाना से भूना रोड 10 किलोमीटर पर गाँव चन्दड़ कलाँ से 2 किलोमीटर पश्चिम दिशा में आबाद है।
  2. देशवाल जाट सरदारों की बस्ती गांव के पूर्व दिशा में तालाब के किनारे आबाद है।
  3. गाँव में एक बहुत अच्छा गुरुद्वारा है जो सभी सरदार भाइयों की आस्था का मुख्य केन्द्र (स्थान) है।
  4. गुरुद्वारे और तालाब के बीच में देशवाल बस्ती है।
  5. यहाँ पर वर्तमान समय में देशवालों के लगभग 15 घर हैं।
  6. कुछ सरदार परिवार अपने खेतों में भी अपना अच्छा मकान बनाकर रहते हैं।
  7. इस गाँव में लगभग सभी बाहर से आकर बसे हुए हैं।
  8. यहाँ पर देशवाल सरदारों के परिवार गाँव गागा जिला संगरूर पंजाब से आकर बसे हैं। गागा गाँव में देशवाल गौत्र के जाट गाँव गंगाणा (सोनीपत)से आये थे।[2]

Population

1509 Persons and 284 households (according to 2011 Census).[3]

Notable persons

External Links

References


Back to Jat Villages