Bilhara
Bilhara (बिलहरा) is a village in Tendukheda tahsil in Narsinghpur district in Madhya Pradesh.
Location
Bilhara is a Village in Chawarpatha Tehsil in Narsinghpur District of Madhya Pradesh State, India. It belongs to Jabalpur Division . It is located 32 KM towards North from District head quarters Narsinghpur. 16 KM from Chawarpatha. 190 KM from State capital Bhopal. Bilhara Pin code is 487330 and postal head office is Barman . Bijora ( 3 KM ) , Padariya ( 4 KM ) , Deori ( 4 KM ) , Lolri ( 5 KM ) , Bamhani ( 7 KM ) are the nearby Villages to Bilhara. Bilhara is surrounded by Kareli Tehsil towards South , Deori Tehsil towards North , Kesli Tehsil towards North , Narsimhapur Tehsil towards East.[1]
गांव का नाम: बिलहरा, ग्राम पंचायत: बिलहरा, तहसील : तेंदूखेड़ा, जिला : नरसिंहपुर. ग्राम पंचायत बिलहरा के अंतर्गत 2 गांव आते हैं । लोलरी, [ और बिलहरा ।
Jat gotras
History
बिलहरा में इंदोलिया और खेनवार गोत्र के जाट परिवार निवासरत हैं । इंदोलिया परिवार को राव की उपाधि प्राप्त थी । वे यहां के राव राजा कहलाते थे । इनके पास 24 गांव की जागीर थी । राव परिवार के पूर्वजों और वर्तमान उत्तराधिकारियों के नाम इस प्रकार हैं :
1. राव श्री लाल साहब
2. राव श्री विजय बहादुर सिंह
3. राव श्री राम प्रताप सिंह
4. राव विजय बहादुर सिंह
5. राव श्री गजेन्द्र सिंह जी
6. राव श्री बैनी माधव सिंह
7. राव श्री गजेन्द्र सिंहजी
8. राव श्री अशोक कुमार जी
9. राव श्री अरविंद कुमारजी mob. 9424302166/8103708266
10. राव श्री बैनी माधव सिंह
11. राव श्री देशराज सिंह जी
12. राव श्री अरुण कुमार जी
13. राव श्री आदित्य कुमार
14. राव श्री राम प्रताप सिंह
15. राव श्री लक्ष्मी नारायण सिंह जी
16. राव श्री उदय प्रताप सिंह जी जो वर्तमान में नरसिंहपुर-होशंगाबाद क्षेत्र के सांसद हैं। आप तेंदूखेड़ा जिला नरसिंहपुर क्षेत्र से विधायक भी रह चुके हैं। आपका निवास ग्राम लोलरी, पोष्ट देवरी तहसील तेंदूखेड़ा जिला नरसिंहपुर में है । आपका संपर्क नंबर है-फोन 07793-276822,मो.नं. 9425168755 ।
राव परिवार के पूर्वजों ने समय-समय पर निम्न भूमियाँ दान कीं:
1. बरमान में राम जानकी मंदिर के लिए 130 एकड़ भूमि,
2. करप गांव मंदिर में 100 एकड़ भूमि ,
3. मुस्लिम समुदाय को 11 एकड़ भूमि ,
4. 11 एकड़ भूमि कारीगर को,
5. 11 एकड़ भूमि लुहार (विश्वकर्मा)को,
6. 20 एकड़ भूमि गौ माता को जल प्रदाय हेतु और
7. 13 एकड़ भूमि महादेव मंदिर , बिलहरा को दान दी थी ।
राव परिवारों के पूर्वजों और वर्तमान राव परिवार के सदस्यों के फोटो नीचे दिए जा रहे हैं । इनके फोटोग्राफ देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह राव परिवार राजा महाराजाओं के जमाने में कितने संपन्न और प्रभावशाली थे।
तत्तकालीन राजाओं, माल गुजारों के साथ अंग्रेज कमिश्नर द्वारा ली गईं बैठक में कमिश्नर उसके बाद मेडम कमिश्नर उनके बाद राव राम प्रताप सिंह जी और राव विजय बहादुर सिंह जी की फोटो भी नीचे दी गई है जो ततसमय के इतिहास पर प्रकाश डालती है.
बिलहरा में दो घर खेनवार गौत्र के परिवारों के भी हैं ।
Notable persons
Population
बिलहरा की जनसंख्या लगभग 4000 है ।
Source
यह जानकारी श्री संतोष ठाकुर (खैनवार) द्वारा राव देवराज सिंह जी से प्राप्त कर प्रेषित की है।
External links
Gallery
-
राव विजय बहादुर सिंह जी
-
राव राम प्रताप सिंह जी
-
राव गजेन्द्र बहादुर सिंह जी
-
राव बैनी माधव सिंह जी
-
राव देवराज सिंह जी
-
राव निवास के समक्ष माल गुजारी हाथी पर सवार हाथ में तलवार लिए राव लक्ष्मी नारायण सिंह जी
-
राव गजेन्द्र सिंह जी , चीचली नरेश के साथ
-
तत्कालीन राजाओं, माल गुजारों के साथ अंग्रेज कमिश्नर द्वारा ली गईं बैठक में कमिश्नर उसके बाद मेडम कमिश्नर उनके बाद राव राम प्रताप सिंह जी और राव विजय बहादुर सिंह जी
References
- ↑ http://www.onefivenine.com/india/villages/Narsinghpur/Chawarpatha/Bilhara
- ↑ Jat Vaibhav Smarika Khategaon, 2010, p. 111
Back to Jat Villages