Bohit Ram Jakhar

From Jatland Wiki
Author:Laxman Burdak, IFS (R), Jaipur

Bohit Ram Jakhar (चौधरी बोहितराम जी) was from village Sankhu, Laxmangarh, Sikar, Rajasthan. He was Freedom fighter of Shekhawati farmers movement. [1]

जीवन परिचय

जाट जन सेवक

ठाकुर देशराज[2] ने लिखा है ....चौधरी बोहितराम जी - [पृ.322a]: सांखू में जाखड़ वंशी चौधरी जेसराज जी के पुत्र चौधरी बोहितराम जी से सीकर का प्रत्येक जाट कार्यकर्ता परिचित है।


[पृ.323]: उन्होंने पलथाना की आरंभिक मीटिंग को, जो सीकर राज्य की पहली मीटिंग कही जा सकती है, सफल बनाने में बड़ा प्रयत्न किया था। उसके बाद यज्ञ के काम को सफल बनाने में रात दिन घूम-फिर कर चंदा कराया। आप के तीन भाइयों के नाम हरदेव, अर्जुन और मंसाराम हैं। पुत्र सुखदेव, देबू और टीकूराम हैं। पौतों में गणपत सिंह सांखू में अध्यापक हैं और पृथ्वी सिंह और ईश्वर सिंह पढ़ते हैं।

External links

References

  1. Thakur Deshraj:Jat Jan Sewak, 1949, p.322a-323
  2. Thakur Deshraj:Jat Jan Sewak, 1949, p.322a-323

Back to Jat Jan Sewak/The Freedom Fighters