Chandragupta Patanam
Author:Laxman Burdak, IFS (R) |
Chandragupta Patanam (चंद्रगुप्तपटनम्) is a historical place located on left bank of Krishna River. It is probably associated with Chandragupta Maurya.
Origin
Variants
- Chandraguptapatanam (चंद्रगुप्तपटनम्) (जिला महबूबनगर, तेलंगाना) (AS, p.317)
History
चंद्रगुप्तपटनम्
विजयेन्द्र कुमार माथुर[1] ने लेख किया है ...चंद्रगुप्तपटनम् (AS, p.317) कृष्णा नदी के वाम तट पर अमराबाद से 32 मील दक्षिण की ओर स्थित है. वारंगल नरेश प्रतापरुद्र के शासनकाल में यह नगर समृद्ध एवं संपन्न था. प्राचीन मंदिरों के अवशेष आज भी यहां देखे जा सकते हैं. संभव है इस नगर का नामकरण सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य के नाम पर हुआ हो. जैन किंवदंतियों के अनुसार चंद्रगुप्त वृद्धावस्था में जैन धर्म में दीक्षित हो कर दक्षिण भारत में जाकर रहने लगे थे. मैसूर की चंद्रगिरी पहाड़ी (श्रवणबेलगोला के निकट) चंद्रगुप्त के नाम से ही प्रसिद्ध कही जाती है. शायद चंद्रगुप्तपटनम् का भी कुछ संबंध सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य के दक्षिण भारत में आवास काल से हो.