Chaudhary Kashi Ram Ranwa

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search

Chaudhary Kashi Ram Ranwa (born on 09-05-1926) was a Hindu Vedik Jat, son of Chaudhary Jaimal Ram Ranwa of village Barekan in Fazilka Punjab. He was born in Kokh village of his mother Sundar Devi, Chaudhary Kashi Ram Ji's maternal grandfather was Chaudhary Hira Lal Ji Khalia Chapawali (Sadulshahar). Bareka , a small village of Fazilka, whose one border was with Bahawalpur State and one border was with Bikaner State. Three sons were born in the house of Chaudhary Jaimal Ram Ranwa, the great grandson of Chaudhary Daula Ram Ranwa, who laid the foundation of the village, Kashi Ram, Ram Pratap, Ramji Lal.


About him

Whenever there is a political discussion in Fazilka and there is talk of getting the work of old leaders done in Fazilka lightly, then one name that emerges at the top is that of Chaudhary Kashiram Ranwa. When we look at honesty, simplicity and popularity, then the most prominent name comes from Chaudhary Kashiram Ranwa whom people still remember by the name of Minister, let's talk about his life and political period which was like this.

Early Life

Received early education in Abohar and then in Pilani. Very bright in studies and equally interested in sports, football was his favorite game, so he was equally fond of reading books with him. After studies, Chaudhary Kashi Ram ji started taking care of farming and also started trending in politics. When young, Chaudhary Kashi Ram Ji Ranwa was married to Kalavati Devi ji (Village Khatwan Nyol family), Kalavati Devi ji was very soft-natured and always told the truth, whose qualities later had a positive impact on the whole family.

The acreage (land) of the village Bareka was considerable, the length of which was about 9-10 kilometers, so at that time, due to the land being 8 kilometers away from the village, he made his residence in the nearby village Khio Wali Dhab, from where his land was also near. Had to Due to his interest in politics, he was inclined towards Congress even before independence, contested the block committee elections in his youth and was the chairman of Khuiyan server block, when the elections were held in Punjab in 1972 after the governor's rule, he was elected on a Congress ticket. Became MLA for the first time after winning from Fazilka and Giani Zail Singh became Chief Minister in Punjab. In the Punjab government of Congress, a very simple man, the son of a farmer, whose dress was like that of a common farmer, who remained the same even after becoming an MLA.

The rural area of ​​Fazilka was very backward in government schemes, even after winning Chaudhary Kashi Ram ji used to roam in the villages and in Fazilka city and solve the problems of the people, after that he won the election for the second time in 1977. Became MLA from Fazilka again, this time the Akali Dal government was formed and Sardar Parkash Singh Badal became the Chief Minister.

Three years after this elections were held again in 1980 and for the third time he became MLA from Fazilka, this time the Congress government was formed in Punjab and Darbara Singh became the Chief Minister. This time Chaudhary Kashi Ram Ji was made the Minister of Agriculture, Irrigation and Forestry and was also made the Chairman of the ECP (Estimate Commission of Punjab). Even after becoming a minister, the same simplicity and familiarity remained where earlier he used to travel alone in his light and used to go from here to Chandigarh by bus, after becoming a minister he got government ambassador car, driver and a private secretary.

After becoming a minister, when he went to Fazilka, he used to get the car stopped at a place in the city and used to walk alone, stop at every shop and talk to the street vendors with kiosks and ask them about their problems. Life is so simple in the city. Big Seths would have avoided them if they had asked to have dinner together and would have stopped at a farmer on the way or stayed at his house, eating plain dal roti or hard roti with onions, and got the community work done in his own light so much that Punjab I used to be considered backward, he has come and stood right with the rest of the circles. Army was respected the most, which you will see in every village of the border. Even today, in the 1971 war, the mass cremation of the soldiers who died in the defense of the country at Fazilka border was done in Asafwala village. In memory, Veerta Bhavan was built, which today is no less than a religious place.

Which stood first in Punjab in making sugar and in profit. If we talk about honesty and philanthropist, then he was so honest that whatever salary he used to get during his MLA and ministerial days, he used to distribute it among all the needy. In his life, he did not promote even a single rupee in his ancestral property so that people should not say that he has made so much by becoming an MLA and a minister. Elderly people continue to narrate the stories of Chaudhary Kashi Ram ji's simplicity and affinity even today. There are so many stories that if I start writing this article will become very long. After becoming a minister, he was coming from Chandigarh to Fazilka in a car, when he sat on the back seat with his legs crossed, then his secretary told the driver in English that which scoundrel was made a minister, Chaudhary sahib kept listening. After some time, he said that Dhaba will come in front, stay there and drink tea. After stopping at the dhaba, taking the secretary to the side, speaking in English alone, he explained that never make the mistake of considering a person wearing a country dress as illiterate.

Chaudhary Kashi Ram ji approved the sugar mill which was ready in 1984, the first season of which was to run in the month of February. The minister had gone to Abohar on February 20, 1984. He was the chief guest in a program at DAV College, when he complained of chest pain, he left. Shortly after he suffered a heart attack and had left this world, as soon as the news was received in the villages and in Fazilka that the minister is no more, there was mourning in every house. Even though you are no more physically among us today, but you will always be alive among us due to your simplicity with the public welfare works done by you. My village, my village, my city will always be proud that you were born here and spent your whole life in the welfare of this place. चौधरी काशी राम रणवा

Hindi

फाजिल्का में जब भी राजनीतिक चर्चा होती है और फाजिल्का हल्के में पुराने नेताओ के काम करवाने की बात होती है तो एक नाम सबसे ऊपर उभर कर आता है चौधरी काशीराम रणवा का । ईमानदारी और सादेपन और लोकप्रियता में भी जब देखते हैं तो सबसे सिरमौर नाम आता है चौधरी काशीराम रणवा का जिन्हें लोग आज भी मंत्री जी के नाम से याद करते है, उनके जीवन और राजनीतिक काल की बात करते हैं जो इस प्रकार था ।

फाजिल्का का एक छोटा सा गांव बारेका जिसकी एक सीमा बहावलपुर रियासत को लगती तो एक सीमा बीकानेर स्टेट को लगती थी| गांव की नींव रखने वाले चौधरी दौला राम रणवा के पड़पोते चौधरी जैमल राम रणवा के घर तीन बेटों ने जन्म लिया काशी राम,राम प्रताप, रामजी लाल ।

चौधरी काशी राम जी का जन्म माता सुंदर देवी की कोख गांव रामगढ़ में 09-05-1926 को हुआ, चौधरी काशी राम जी का ननिहाल चौधरी हीरा लाल जी खालिया छापावाली (सादुलशहर) था।

शुरुआती शिक्षा अबोहर और उसके बाद पिलानी में शिक्षा ग्रहण की| पढ़ाई में बहुत ही मेधावी और उतनी ही खेलों में रुचि थी फुटबॉल उनका प्रिय खेल था तो उसके साथ किताबें पढ़ने का ही उतना ही शौक था| पढ़ाई के बाद चौधरी काशी राम जी ने खेती संभालनी शुरू और राजनीती में भी रुझान रखने लगे। युवा होने पर चौधरी काशी राम जी रणवा की शादी कलावती देवी जी (गांव खाटवां न्योल परिवार) में हुई, कलावती देवी जी बहुत ही नरम सवभाव के थे और हमेशा सत्य बोलने वाले थे जिनके गुणों का सकारात्मक प्रभाव आगे चल कर सारे परिवार पर पड़ा।

गांव बारेका का रकबा(जमीन) काफी था जिसकी लंबाई लगभग 9-10 किलोमीटर में पढ़ता था तो उस समय गांव से 8 किलोमीटर दूर जमीन होने की वजह से उन्होंने अपनी रिहायश पास के गांव ख़ियो वाली ढाब में कर ली जहां से उनकी जमीन नजदीक भी पड़ती थी। राजनीति में रुचि होने के कारण आजादी से पहले ही उनका रुझान कांग्रेस की तरफ था, युवा अवस्था में ही ब्लाक समिति का चुनाव लड़ा और खुइंया सर्वर ब्लाक से चैयरमेन रहे,गवर्नर राज के बाद 1972 में पंजाब में जब चुनाव हुए तो कांग्रेस की टिकट से फाजिल्का से विजयी होकर विधायक बने पहली बार और पंजाब में ज्ञानी जैल सिंह मुख्यमंत्री बने । कॉंग्रेस की पंजाब सरकार में,बिलकुल सीधा साधा इंसान किसान का बेटा जिसका पहरावा भी आम किसान जैसा था जो विधायक बनने के बाद भी वैसा ही रहा ।

फाजिल्का का ग्रामीण इलाक़ा काफी पिछड़ा हुआ था सरकारी योजनाओं में,चौधरी काशी राम जी जीतने के बाद भी उसी तरह गांवों में और फाजिल्का शहर में घुमा करते और लोगों की समस्याओं का निवारण करते, उसके बाद 1977 के चुनाव में भी दूसरी बार जीत हासिल की फाजिल्का से और दुबारा विधायक बने इसबार अकाली दल की सरकार बनी और सरदार प्रकाश सिंह बादल मुख्यमंत्री मंत्री बने ।

इसके तीन साल बाद 1980 फिर चुनाव हुए और तीसरी बार फाजिल्का से विधायक बने, इस बार कॉंग्रेस की सरकार बनी पंजाब में दरबारा सिंह जी मुख्यमंत्री बने । इस बार चौधरी काशी राम जी मंत्री बनाये गए कृषि सिंचाई और जंगलात मंत्री बने और ECP (Estimate Commission of Punjab) के चैयरमेन भी बनाया गया| मंत्री बनने के बाद भी वही सादगी और अपनापन रहा जहां पहले अकेले घुमा करते थे अपने हल्के में और यहां से चंडीगढ़ बस से जाया करते थे, मंत्री बनने के बाद सरकारी अम्बेसडर कार,ड्राइवर और एक निजी सचिव मिला।

मंत्री बनने के बाद फाजिल्का जाते तो शहर में कार एक जगह रुकवा देते और अकेले ही पैदल हो जाते, हर दुकान पर रुकते खोखे वाले रेहड़ी वाले के पास रुकते और उनसे बात करते, उनकी समस्याओं के बारे में पूछते ।जीवन इतना सादा के शहर में बड़े बड़े सेठ साथ खाना खाने का बोलते तो उन्हें टाल देते और रास्ते में कहीं भी किसी किसान के पास रुक कर या उसके घर रुक का सादा दाल रोटी या कड़ी रोटी खाते प्याज के साथ,समुदायक काम अपने हल्के में इतने करवाये के फाजिल्का जो पंजाब में पिछड़ा गिना जाता था वो बाकी हलकों के बरोबर आ खड़ा हुआ। सबसे ज्यादा सम्मान सेना का करते थे जो आपको सरहद के हर गांव वालों में बखूबी दिख जाएगा आज भी, 1971 की जंग में देश की रक्षा में फाजिल्का बॉर्डर पर शहीद हुए सैनिकों का सामूहिक संस्कार आसफवाला गांव में किया गया था, वहां पर उन सैनिकों की याद में वीरता भवन का निर्माण करवाया जो आज किसी धर्मस्थल से कम नहीं है, फाजिल्का के गांव जिनमे कपास की खेती होती थी या फिर बिरानी फसलें होती थी तो वहां 6-मासी नहरों को पक्का करवाया गया,फाजिल्का शहर में एक बहुत बड़ा हाल और पैलेस राम पैलेस बनवाया था जिसमें कोई भी ग़रीब या माध्यम आय वाला अपने बच्चों की शादी का या कोई भी प्रोग्राम बहुत कम खर्चे में करवा सके, आजकल जिसे तोड़ कर नया बस स्टैंड बनाने का काम चल रहा है।

फाजिल्का मार्किट कमेटी में किसान आराम घर बनवाया ताकि मंडी आने वाले किसानों को रहने और रुकने में सुविधा हो, किसान हित के बड़े काम और किसानों की आय बढ़ाने के लिये किसानों को गन्ने की खेती के लिये प्रेरित किया और शहर से बाहर बोदी वाला गांव में सरकारी सुगर मिल केंद्र से मन्जूर करवा कर लगवाई, जो पंजाब में पहले स्थान पर रही चीनी बनाने में ओर प्रॉफिट में। अगर ईमानदारी और परोपकारी की बात की जाए तो इतने ईमानदार थे के अपने पूरे विधायक और मंत्री काल में जो भी तनख्वाह मिलती थी वो सारी जरूरतमंदों में बांट दिया करते थे। अपने जीवन में अपनी पुश्तैनी संपत्ति में एक रुपये का बढ़ावा न किया के लोग ये न कहें के विधायक व मंत्री बन कर इतना कुछ बना लिया है। चौधरी काशी राम जी की सादगी और अपनेपन के किस्से आज भी बुजर्ग लोग सुनाते रहते हैं बहुत से किस्से हैं जो लिखने लग जाऊं तो ये लेख बहुत लंबा हो जाये। मंत्री बनने के बाद कार से चंडीगढ़ से फाजिल्का आ रहे थे तो पिछली सीट पर पैर ऊपर करके पलाथी मार कर बैठ गए तो उनके सचिव ने ड्राइवर को अंग्रजी में बोला के किस गवांर को मंत्री बना दिया चौधरी साहब सुनते रहे, कुछ देर बाद बोला के आगे ढाबा आएगा वहां रुकना चाय पियेंगे। ढाबे पर रुकने के बाद सचिव को साइड में लेजाकर अकेले में अंग्रेजी बोल कर समझाया के कभी भी किसी देसी पहनावे वाले को गंवार समझने की भूल मत करना आगे से सचिव बाकी रास्ते चुप बैठा रहा नजरें नीची करके|

चौधरी काशी राम जी दुआरा मंजूर करवाई शुगर मिल तयार हो गयी थी 1984 में जिसका पहला सीजन चलना था फ़रवरी के महीने में। मंत्री जी अबोहर गए हुए थे 20 फ़रवरी 1984 का दिन था डीएवी कॉलेज में कोई प्रोग्राम में मुख्य मेहमान थे, छाती दर्द की शिकायत हुई तो वहां से चले आये । थोरी देर बाद ही दिल का दौरा पड़ा और इस दुनिया को छोड़ चुके थे, जैसे ही खबर मिली गांवों में और फाजिल्का में के मंत्री जी अब नहीं रहे तो हर घर में मातम छा गया । भले ही आज आप हमारे बीच शारीरक रूप नहीं रहे पर आपके करवाये गए जनकल्याण के कामों से आपकी सादगी से आप हमेशा हमारे बीच जिंदा रहोगे । मेरे गाँव को मेरे हल्के को मेरे शहर को गर्व रहेगा हमेशा के आपने यहां जन्म लिया और अपना सारा जीवन यहां के कल्याण में लगा दिया 🙏🙏


External Links

References



Back to The Leaders