Chhotu Ram Kulawat
Author:Laxman Burdak, IFS (R) |
Chhotu Ram Kulawat (चौधरी छोटूराम कूलावत) from Gangati Kalan, Dudu, Jaipur, Rajasthan, was a social worker and freedom fighter in Jaipur, Rajasthan. [1]
जाट जन सेवक
ठाकुर देशराज[2] ने लिखा है ....चौधरी छोटूराम जयपुर - [पृ.485]: पिता का नाम गोपाल जी, गोत्र कूलावत, गांव गंगाती, तहसील फुलेरा, राज्य जयपुर
आपके पिता से छोटे बन्नजी पटेल थे। उन्होंने खातियों के संघर्ष में जाट कोम का सर ऊंचा करने के लिए बड़ा काम किया। उनके साथियों में गंगाराम जी बागेत निवासी, हरदेवजी निठारवाल शिवसिंहपुरा, रामकरणजी जाजुंदा किशनपुरा और रामू पटेल कुरडियारा आदि थे।
आपके पाँच पुत्र हैं: 1 रामकरण, 2 सूरजमल, 3 शिवकरन, 4 रामचंद्र, 5 अर्जुन। आप अपने इलाके में मशहूर आदमी हैं। खूब लेन-देन करते हैं। पुष्कर जाट कमेटी के
[पृ.486]: बन्नजी प्रधान थे और उस मंदिर को बनवाने में आप लोगों ने बड़ी मदद की। जयपुर के जाट महोत्सव में दिलचस्पी ली।
संदर्भ
- ↑ Thakur Deshraj:Jat Jan Sewak, 1949, p.485-486
- ↑ Thakur Deshraj:Jat Jan Sewak, 1949, p.485-486
Back to The Social Workers/Jat Jan Sewak/The Freedom Fighters