Dawatha

Dawatha (दावठा) is a village in Khategaon tahsil in Dewas district in Madhya Pradesh.
Location
ग्राम दावठा उप जिला मुख्यालय खातेगांव से 9 किमी तथा जिला मुख्यालय देवास से 124 किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित है ।
Origion
Jat Gotras
- Sewliya (सेवलिया)
- Kherwa (खेरवा)
- Mundel (मुंडेल)
- Siyag (सियाग)
- Sundriya (सुन्द्रिया)
- Duktawa (दुकतावा)
History
ग्राम दावठा : दिनांक 18.03.2025
दिनांक 18/03/2025 को ग्राम दावठा तहसील खातेगांव जिला देवास में मान्यवर श्री रामलाल जी सेवलिया, श्री बीरम जी सेवलिया, श्री बलराम जी सेवलिया, श्री जगदीश जी सेवलिया, श्री संतोष जी सेवलिया और उनके परिजनों / बच्चों से भेंट की । भाई श्री बैजनाथ सिंह जी खेनवार जाट (किलेदार) ग्राम कोटरा- चौपड़ा तहसील बेरसिया जिला भोपाल साथ थे । हमारी लंबे अरसे से दावठा गांव जाकर सेवलिया परिवार से मिलने की इच्छा थी जो पूरी हुई । सेवलिया परिवार के पितृपुरुष परम आदरणीय श्री रामलाल जी से मिलकर तो पुरानी यादों की स्मृतियां मानस पटल पर उभर आई । उन्होंने भी 27-28 वर्ष पुरानी एक बारात की स्मृतियां ताजा की जो मैं लगभग भूल चुका था । कुल मिलाकर हमें जो आनंद और प्रसन्नता सेवलिया परिवार से मिलकर हुआ वो अविस्मरणीय रहेगा । एक बात और कहना चाहूंगा कि सेवलिया परिवार के बड़ों और बच्चों में जो आदर्श और संस्कार देखने को मिले वो बिरले ही परिवारों में देखने को मिलते हैं । मां नर्मदा की कृपा आप सब पर ऐसे ही बनी रहे, यही शुभकामनाएं हैं। नर्मदे हर 🙏🙏 संतोष ठाकुर भोपाल
-
-
-
श्री रामदीन पटेल (सेवलिया) दावठा क्षेत्र में एक जाना पहचाना नाम है । आप पेशे से उन्नत कृषक हैं । समाज सेवा में तन मन और धन से संलग्न हैं । क्षेत्र में आपका नाम भजन गायकों में प्रसिद्ध है । राष्ट्रीय तेजवीर सेना के वरिष्ठ पदाधिकारी हैं ।
Notable persons
- बलराम पटेल,(सेवलिया) प्रदेश उपाध्यक्ष, अभा जाट महासभा मध्यप्रदेश । आप क्षेत्र के जाने-माने नेता हैं । समाज में आपकी गहरी पेठ है । नर्मदा परिक्रमा पर आने वाले यात्रियों के लिए आपके यहां 24 घंटे दरवाजे खुले रहते हैं । प्रसादी वितरण का कार्यक्रम भी सुबह से देर रात तक चलता रहता है ।इसके अतिरिक्त पांच दिन की पंच क्रोशी पदयात्रा का आयोजन दावठा गांव से, इनके निवास से, प्रारंभ होता है । इनके यहां पंचक्रोशी यात्रियों के लिए भंडारे की व्यवस्था की जाती । भंडारे में लगभग 20हजार यात्री प्रसादी पाते हैं । ये आयोजन विगत 34 वर्षों से सतत जारी है । आपका संपर्क नं.9926498148 है.
- कैलाश जी दुकतावा, बिजनेस तथा कृषि ।
- ओमकेश पटेल (सेवलिया)- आप एक बहुत अच्छे समाज सेवी हैं । समाज के प्रत्येक कार्यक्रम में उत्साह पूर्वक भाग लेते हैं ।तन,मन और धन से यथा संभव सहायता करते हैं । इनका मो.नं.है - 9340502418
- श्रीमती आरती पटेल (सेवलिया) पूर्व जिला पंचायत सदस्य, पूर्व सदस्य, मंडी बोर्ड, प्रदेश सचिव, अभा जाट महासभा (महिला इकाई),मप्र । संपर्क नं.9770396309
- रामदीन पटेल, कृषक एवं समाज सेवी । एक अच्छे वक्ता एवं भजन गायक । सबके सुख-दुख के साथी । राष्ट्रीय जाट तेजवीर सेना के कर्मठ कार्यकर्ता । Mob.no. 9691052528.
- राम विलास खेरवा, कृषि
Gallery
Population
वर्ष 2011की जनगणनानुसार यहां की जनसंख्या 477 है जिसमें 238 पुरुष और 239 महिलाएं हैं । 101परिवार निवासरत हैं ।
External links
Source
- Santosh Kumar Thakur (Khenwar) 9826546968
References
Back to Jat Villages