Deshwale

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search

देशवाले तोमर

  • पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बागपत क्षेत्र तोमर गोत्र के 84 से अधिक गांवों में हैं. इस क्षेत्र में तोमर खाप को देश खाप के रूप में जाना जाता है

बडौत - बडौत देश खाप की राजधानी है. देशखाप को तोमर की चौरासी कह कर पुकारा जाता है. देश क्षेत्र को स्वतंत्र रूप में संगठित कर लिया गया और इस प्रकार शाहमल जमुना के बाएं किनारे का राजा बन बैठा, जिससे कि दिल्ली की उभरती फौजों को रसद जाना कतई बंद हो गया और मेरठ के क्रांतिकारियों को मदद पहुंचती रही. इस प्रकार वह एक छोटे किसान से बड़े के क्षेत्र अधिपति (राजा) बन गए. तोमर लोग एक समय देश क्षेत्र के मालिक (राजा) थे इस कारण तोमर जाटो को देशवाले के रूप में जाना जाता है.