Deori Udaipur
(Redirected from Devari)
Deori (देवरी) is a historical village in Udaipur district in Rajasthan.
Variants
- Devari देवरी 1. Deori Udaipur जिला उदयपुर, राज., 2. Deori Sagar जिला सागर, म.प्र. (AS, p.450)
History
देवरी उदयपुर
विजयेन्द्र कुमार माथुर[1] ने लेख किया है ...देवरी (AS, p.450) उदयपुर ज़िला, राजस्थान का एक ऐतिहासिक स्थान है। यह स्थान उदयपुर के निकट स्थित है। देवरी की घाटी में एक भयंकर युद्ध के पश्चात् मुग़लों को बड़ा भारी नुकसान उठाना पड़ा था। मेवाड़ के महाराणा राजसिंह ने देवरी पर मुग़ल सम्राट औरंगज़ेब की सेना का आक्रमण विफल कर दिया था। मुग़ल सम्राट ने महाराणा को मारवाड़ के राजकुमार अजीत सिंह को शरण देने तथा जज़िया कर के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए दोषी ठहराया था। मारवाड़ के वीर दुर्गादास की कूटनीति के फलस्वरूप देवरी की घाटी में मुग़ल सेना फंस गई तथा उसका बड़ा भाग नष्ट हो गया।