Dewa Ram Bhadu
लेखक:लक्ष्मण बुरड़क, IFS (R) |
Dewa Ram Bhadu (born 1882) (चौधरी देवाराम भादू), from Jodhpur, was a Social worker in Jodhpur, Rajasthan. [1]
जाट जन सेवक
ठाकुर देशराज[2] ने लिखा है ....चौधरी देवाराम जी भादू - [पृ.181]: इनका जन्म माघ बदी 10 संवत 1938 में हुआ। इनका जीवन अधिकतर जोधपुर शहर में ही गुजरा है। आप महाराज जालिम सिंह जी के खास कारिंदों में से थे। महाराज इन पर बड़ा विश्वास करते थे। जटियात में इनका नाम बड़े होशियार पंचों में गिना जाता है। बहुत दिन से घी का व्यापार करते हैं।
जाति सुधार के कामों में इन्हें विशेष प्रेम है।
[पृ.182]: जाट बोर्डिंग हाउस जोधपुर की संस्था का कोई न कोई काम आप हमेशा करते ही रहते हैं। इस संस्था की प्रबंध कारिणी कमिटी आप पर बहुत विश्वास करती है और संस्थाओं के लिए खाने-पीने का सामान इनहि से खरीदवाती है। बाहर मेलों में प्रचार करने के लिए अक्सर इन्हें ही भेजा जाता है। ग्रामीण लोगों को समझाने और उन पर प्रभाव डालने के काम में यह सबसे निपुण गिने जाते हैं।
बाहरी कड़ियाँ
पिक्चर गैलरी
-
Jat Jan Sewak, p.181
-
Jat Jan Sewak, p.182
संदर्भ
- ↑ Thakur Deshraj:Jat Jan Sewak, 1949, p.181-182
- ↑ Thakur Deshraj:Jat Jan Sewak, 1949, p.181-182
Back to Jat Jan Sewak