Dharmat
Dharmat (धरमत) is a town in Depalpur tahsil of Indore district in Madhya Pradesh.
Variants
Location
Dharmat is a Village in Depalpur Tehsil in Indore District of Madhya Pradesh State, India. It belongs to Indore Division . It is located 45 KM towards North from District head quarters Indore. 23 KM from Depalpur. 214 KM from State capital Bhopal. Dharmat Pin code is 453220 and postal head office is Gautampura. Padlya ( 4 KM ) , Gudar ( 4 KM ) , Khamod Anjana ( 5 KM ) , Rudrakhya ( 6 KM ) , Sunala ( 7 KM ) are the nearby Villages to Dharmat. Dharmat is surrounded by Ujjain Tehsil towards East , Sanwer Tehsil towards East , Badnagar Tehsil towards west , Ghatiya Tehsil towards North .[1]
Jat Gotras
History
धरमत
विजयेन्द्र कुमार माथुर[2] ने लेख किया है ...धरमत (AS, p.463) धरमत आधुनिक मध्य प्रदेश में उज्जैन से 14 मील दूर गंभीरा नदी के तट पर स्थित एक छोटा-सा ग्राम धरमत है। 1658 ई. में औरंगजेब ने दारा को उत्तराधिकार के लिए होने वाले युद्धों में इस स्थान पर हराया था. जोधपुर नरेश जसवंत सिंह दारा की ओर से युद्ध में लड़े थे.
धरमत का युद्ध
धरमत मुग़ल काल में एक महत्त्वपूर्ण युद्ध के लिए जाना जाता है। 15 अप्रैल, 1658 को जब शाहजहाँ बीमार था, तब इस स्थान पर शाही सेना, जिसका नेतृत्व दारा के साथ राजा जसवंतसिंह एवं कासिम अली कर रहे थे और औरंगजेब, जिसके साथ मुराद था, के मध्य युद्ध हुआ। इस युद्ध में शाही फ़ौज बुरी तरह परास्त हुई। औरंगजेब ने विजयी होकर दिल्ली की और तेजी से प्रस्थान किया। वह चम्बल नदी पार कर विजयी होकर दिल्ली की और तेजी से प्रस्थान किया। वह चम्बल नदी पार कर आगरा से पूर्व में 8 मील पर स्थित सामूगढ़ पहुँचा, जहाँ दारा के नेतृत्व में शाही फ़ौज से उसकी पुनः मुठभेड़ हुई। दारा पराजित होकर भाग खड़ा हुआ। [3]