File:3. Chattri Patcham Brighton.jpg

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search

Original file(1,088 × 1,200 pixels, file size: 122 KB, MIME type: image/jpeg)

Indian Soldiers Memorial Brighton

ब्राइटन का इतिहास: ब्राईटन में रॉयल पवेलियन या ब्राईटन पवेलियन सन 1815 में जॉर्ज चतुर्थ के आवास के लिए इंडो-इस्लामिक स्टाईल में बनाया गया था. 1830 में गॉर्ज चतुर्थ की मृत्यु हो गई थी. उनके पश्चात वर्ती विलियम चतुर्थ भी यहाँ रहे परंतु बाद में रानी विक्टोरिया को यह आवास पसंद नहीं आया था. प्रथम विश्व युद्ध में यह पवेलियन मिलिटरी हॉस्पिटल में बदल दिया गया था. घायल भारतीय सैनिकों का यहा ईलाज किया जाने लगा. कोई 720 बेड बनाये गए और कोई 2300 घायल सैनिकों का इलाज किया गया. कहते हैं इनके खाने और रहने के लिए हिंदु, सिख और मुस्लिम धर्म के अनुसार व्यवस्था की गई थी. अगस्त 1915 को किंग जार्ज पंचम यहाँ पधारे थे और भारतीय सैनिकों का सम्मान किया गया था.जनवरी 1916 में भारतीय सैनिकों के लिए यह अस्पताल बंद कर दिया गया था.

प्रथम विश्व युद्ध में 8 लाख से अधिक भारतीय सैनिकों ने ब्रिटिश सेना की तरफ से युद्ध लड़ा था. रॉयल पवेलियन में उपचार किए गए अधिकांश सैनिक ठीक हो गए थे परंतु 53 हिंदु और सिख सैनिकों का दाह संस्कार भारतीय परंपरा के अनुकूल ब्राईटन के निर्जन इलाक़े साउथ डाउन की पहाड़ी पर किया गया. उनकी अस्थियाँ इंग्लिश चैनल में विसर्जित की गई. इन सैनिकों की यादगार में यहाँ भारतीय स्टाईल की एक छतरी बनी हुई है. इस छतरी का लोकार्पण 1.2.1921 को एडवर्ड प्रिंस वेल्स द्वारा किया गया था. 20.8.1971 को इस छतरी का इंग्लिश हेरिटेज ग्रेड-2 का दर्जा दिया गया. 2018 के जून माह में शताब्दी समारोह का आयोजन छतरी स्थल पर किया गया और भारतीय सैनिकों के योगदान को याद किया. देवेंद्र सिंह ढीलों ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की.

File history

Click on a date/time to view the file as it appeared at that time.

Date/TimeThumbnailDimensionsUserComment
current16:48, 11 July 2022Thumbnail for version as of 16:48, 11 July 20221,088 × 1,200 (122 KB)Lrburdak (talk | contribs)

The following 2 pages use this file:

Metadata