Gandhavati River
Author:Laxman Burdak, IFS (R) |
Gandhavati River (गंधवती नदी) is mentioned by Kalidasa flowing near Chandeshvara in Ujjayini, present Ujjain, Madhya Pradesh. It was probably a branch of Shipra River.
Origin
Variants
- Gandhavati River (गंधवती नदी) (AS, p.270)
History
गंधवती नदी
विजयेन्द्र कुमार माथुर[1] ने लेख किया है ...गंधवती नदी (AS, p.270) मेघदूत (पूर्व मेघ 35) के अनुसार गंधवती नदी उज्जयिनी के चंडेश्वर नामक स्थान के निकट बहती थी।--'धूतोद्यानं कुवलयरजो गंधिभि: गंधवत्या:'. जान पड़ता है कि कालिदास के समय में प्रसिद्ध नदी शिप्रा की ही एक शाखा का नाम गंधवती था। संभव है कि पूजा में अर्पित पुष्पादि सुगंधित द्रव्यों के कारण शिप्रा का पानी सुवासित जान पड़ता हो और इसीलिए इसका नाम गंधवती हुआ हो।