Ganesh Ram Sewda

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Ganesh Ram Sewda (born:1905 AD) (चौधरी गणेशराम सेवदा), from Sikar, was a leading Freedom fighter who took part in Shekhawati farmers movement in Rajasthan.[1]

जीवन परिचय

जाट जन सेवक

ठाकुर देशराज[2] ने लिखा है ....चौधरी गणेशराम जी सीकर - [पृ.312]: सेवा के अनेक प्रकार हैं। सीकर के चौधरी गणेश राम जी ने भी कौम की काफी सेवा की है। वह दुकानदार है। उससे जो आमदनी होती है उसी में से उन्होंने जितना बन पड़ा है जातीय कामों के लिए दान दिया है। सीकर के जाट महायज्ञ के बाद से वे जाट सभा और किसान सभा के मार्ग में आए तभी से वे जाट सभा में हैं।

आपका जन्म संवत 1962 विक्रम असौज महीने की शुक्ल दशमी को सेवदा गोत्र के जाट चौधरी ज्ञानाराम जी के यहां हुआ। आपके दो भाई चौधरी पूराराम और जोधा राम जी हैं।

आप स्वागत सत्कार कार्य में कभी पीछे नहीं हटते। आर्थिक सहायता देते ही हैं। इसके अलावा कौमी सेवा


[पृ.313]: के सिलसिले में जेल हो आए हैं। पहली बार लगान-बंदी में और दूसरी बार खुड़ी काण्ड के सिलसिले में।

References

  1. Thakur Deshraj:Jat Jan Sewak, 1949, p.312-313
  2. Thakur Deshraj:Jat Jan Sewak, 1949, p.312-313

Back to Jat Jan Sewak/The Freedom Fighters