Ganeshi Lal Khuntela
Ganeshi Lal Khuntela (पहलवान गणेशीलाल), Gunsara (गुनसारा), भरतपुर was a Social worker in Rajasthan. [1]
जाट जन सेवक
ठाकुर देशराज[2] ने लिखा है ....पहलवान गणेशीलाल - [पृ.26]: महाराजा किशन सिंह के जमाने में गणेशीलाल पहलवानी करते थे। वे ब्रज के उच्च कोटी के पहलवान थे। गुनसारा उनकी जन्म भूमि थी और खूंटेला उनका गोत्र था। [3]
[पृ.27]: सन् 1939 में पहले जत्थे में भरतपुर सत्याग्रह में जेल भेजे गए। आज वे इस संसार में नहीं हैं। किन्तु उनकी मुझे बार-बार याद अति है। सिद्धांतों पर कुर्बान होने वाला इतना दृढ़ आदमी भरतपुर में मैंने दूसरा नहीं देखा। कठवारी जिला आगरा की 1940 की जाट कानफेरेंस में शुद्ध हुये मलिकाने जाटों के साथ शादी-व्यवहार की बात हुई। आपने अपनी पुत्री का वचन खडवाई के ठाकुर गुलाब सिंह के पुत्र के लिए दे दिया। तमाम गोत्र के लोगों ने विरोध किया। अपने जान की भी परवाह न करते हुये शादी करदी। ऐसे थे वे बात के धनी। आपके बड़े भाई ठाकुर चरणसिंह जी हैं वे भी इसी स्वभाव के हैं। कुँवर वासदेव सिंह पहलवान जी के भतीजे हैं। जो अपनी नौकरी को छोडकर जेल गए थे। और जमीदार किसान सभा की ओर से भरतपुर असेंबली के मेम्बर रहे हैं। आपका सारा परिवार सुधारक खयालात का है और आर्य समाजी है।
जीवन परिचय
गैलरी
-
Jat Jan Sewak, p.26
-
Jat Jan Sewak, p.27
संदर्भ
- ↑ Thakur Deshraj:Jat Jan Sewak, p.26-27
- ↑ Thakur Deshraj:Jat Jan Sewak, p.26-27
- ↑ Thakur Deshraj:Jat Jan Sewak, p.26
Back to Jat Jan Sewak