Ghoramukhi Mandir

From Jatland Wiki
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

District map of Satna
Sarbhanga Ashram-Ghoramukhi Mandir-Piparawan-Sarbhanga in Satna, MP

Ghoramukhi Mandir (घोड़ामुखी मंदिर) is an ancient temple in Piparawan village of Raghurajnagar tahsil in Satna district, Madhya Pradesh. During exile Rama along with Sita and Laxman had stayed at Sharabhanga Ashrama near it. Rama had paid homage to Ghoramukhi Mandir also. It is located on Ram Van Gaman Path.

Variants

Location

Origin

Jat Gotras Namesake

History

घोडामुखी माता मंदिर

Ghoramukhi Mandir, Piparawan , Satna, MP

प्राचीन घोडामुखी माता का मंदिर सरभंगा गाँव के पूर्व में और पिपरावन गाँव के पश्चिम में सतना जिले के मझगवां तहसील क्षेत्र के सरभंग मुनि आश्रम के निकट स्थापित है जो काफी प्रसिद्ध है. इनके बारे में बताया जाता है कि भगवान राम जब वनवास काल के दौरान चित्रकूट में ठहरे थे तब शरभंगा आश्रम में शरभंग मुनि के दर्शन के लिए आये थे और इसी के निकट घोड़ा मुखी माता का विशाल प्राचीन मंदिर स्थित है. कहते हैं कि भगवान राम सीता और भाई लक्ष्मण के साथ यहाँ आये थे और घोडामुखी माता की पूजा-अर्चना की थी. यहाँ घोडामुखी माता की एक विशाल मूर्ति है और पास ही बड़ा सरोवर है जिसमें कमल खिले रहते हैं. यह स्थान सतना से 50 किलोमीटर दूर उत्तर में स्थित है. यह क्षेत्र सतना वन मंडल के अंतर्गत मझगवां रेंज में है. यहाँ वन विभाग का एक विश्राम गृह भी है. [1][2]

External Links

References

  1. बड़ी सिद्ध है घोड़ा मुखी माता, One India News MP
  2. राम वन गमन (पुनरावलोकन), लेखक: डॉ. रामगोपाल सोनी IFS: , प्रकाशक: ऋषिमुनि प्रकाशन, उज्जैन, प्रथम संस्करण: 2021, ISBN: 9788794990338, पृष्ठ.89