Girijesh Kumar
Girijesh Kumar (Naik) (01.04.1974 - 23.01.2008) became martyr of militancy on 23.01.2008 in Kupwara district of Jammu and Kashmir. He was awarded Sena Medal (Posthumous) for his act of bravery. He was from Patipura village in Mat tahsil of Mathura district in Uttar Pradesh. Unit - 9 Rajputana Rifles.
नायक गिरिजेश कुमार
नायक गिरिजेश कुमार
2889129N
01-04-1974 - 23-01-2008
सेना मेडल (मरणोपरांत)
वीरांगना - श्रीमती कृष्णा देवी
यूनिट - 9 राजपुताना राइफल्स
आतंकवाद विरोधी अभियान
नायक गिरिजेश कुमार का जन्म श्री लखपत सिंह के घर में हुआ था। वह उत्तरप्रदेश के मथुरा जिले की माट तहसील के सुदूर स्थित पतिपुरा गांव के निवासी थे। वह 9 राजरिफ बटालियन में सेवारत थे।
वर्ष 2008 में नायक गिरिजेश कुमार अपनी बटालियन के साथ जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में तैनात थे। 23 जनवरी 2008 को एक आतंकवाद विरोधी अभियान में असाधारण साहस, दृढ़ निश्चय एवं वीरता से अपना कर्तव्य निर्वहन करते हुए नायक गिरिजेश कुमार और उनके साथ नायक जवाहर सिंह वीरगति को प्राप्त हुए।
नायक गिरिजेश कुमार को उनकी वीरता के लिए मरणोपरांत सेना मेडल दिया गया।
शहीद को सम्मान
स्रोत
चित्र गैलरी
External links
References
Back to The Martyrs