Gogi

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Gogi (गोगी) is a Village in Gulbarga Taluk in Gulbarga District of Karnataka State, India.

Variants

  • Gogi (गोगी) (जिला गुलबर्गा, कर्नाटक) (AS, p.298)

Location

It is located 576 KM from State capital Bangalore. Gogi Pin code is 585313 and postal head office is Kamalapur (Gulbarga). Gogi is surrounded by Chitapur Taluk towards East , Wadi Taluk towards South , Aland Taluk towards west , Afzalpur Taluk towards west. Gulbarga , Kalburgi , Shahabad , Wadi are the near by Cities to Gogi.[1]

History

गोगी

विजयेन्द्र कुमार माथुर[2] ने लेख किया है ... गोगी (AS, p.298) जिला गुलबर्गा, कर्नाटक में गुलबर्गा के निकट स्थित है तथा यह कई प्राचीन स्मारकों के लिए प्रख्यात है. यहां चार आदिलशाही सुलतानों के मकबरे हैं-- युसूफ, स्माइल, इब्राहिम और मल्लू. ये मकबरे एक छतदार दालान में हैं. यहीं अली आदिल की बहन फातिमा सुल्ताना का मकबरा भी है. यह कब्रें और मकबरे चंदाशाह की दरगाह के [p.299]: भीतर स्थित हैं. दरगाह के दक्षिण की ओर फातिमा सुल्ताना की बनवाई हुई काली मस्जिद भी है जो काले पत्थर की बनी है. दूसरी दुमंजिली 'अरबा' मस्जिद पर मोहम्मद तुगलक का फारसी अभिलेख अंकित है.

External links

References