Gujariyawas
Gujariyawas (गुजरियावास) is a village in Jayal tehsil of Nagaur district in Rajasthan.
Location
PIN Code of the village is: 341023. It is situated 3km away from Jayal town and 56km away from Nagaur city. Since the village is in close proximity to Jayal town, Jayal itself is the gram panchayat of this village. Janwas, Jhalalar and Kusiya are some of the neighbouring villages.
Origin
The Founders
History
Jat Gotras
- Lomror (100)
Population
According to Census-2011 information:
- With total 240 families residing, Gujariyawas village has the population of 1171 (of which 581 are males while 590 are females).[1]
Notable Persons
- Ridhkaran Lamror - नागौर जिले के वरिष्ठ काँग्रेसी नेता । जायल पंचायत समिति के पूर्व प्रधान । काँग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष है, साथ ही प्रदेश काँग्रेस कमेटी के सदस्य तथा किसान काँग्रेस के प्रदेश महामंत्री है ।
- Nirma Lomrod: बीएसएफ की ओर से दिल्ली में इंडिया गेट से लाल किला तक गणतंत्र दिवस की परेड में ऊंट पर सशस्त्र दस्ते का नेतृत्व करने वाली जायल के गुजरियावास गांव की बेटी निरमा लोमरोड और भाई डॉक्टर अशोक लोमरोड का जेवीपी मीडिया एक्सीलेंस अवार्ड देकर सम्मान किया। निरमा जायल क्षेत्र की जाट समाज की पहली फौजी है। गांव की समस्त बहन बेटियों ने मिलकर स्नेह मिलन, प्रतिभा सम्मान, भागवत कथा और महाप्रसाद का अनूठा आयोजन किया है, जिसका लाइव प्रसारण जेवीपी मीडिया ग्रुप के फेसबुक पेज और यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है।
External Links
References
Back to Jat Villages