Ridhkaran Lamror

From Jatland Wiki
Ridhkaran Lamror


रिद्धकरण लामरोर का नाम नागौर जिले के वरिष्ठ काँग्रेसी नेताओं में शुमार है । आप जायल पंचायत समिति के पूर्व प्रधान भी रह चुके हैं ।

परिचय

आपका जन्म नागौर जिले की जायल तहसिल के गांव गुजरियावास में पिता श्री नींबाराम जी लामरोर जो कि पूर्व में जायल के सरपंच रह चुके हैं व माता श्रीमति जशोदा देवी (रेवाड़ गौत्री) के घर 21 जुलाई 1949 को हुआ था । आप श्री भागीरथ चौधरी रियासत काल में घटित डाबड़ा कांड में उपस्थित थे तथा सामंतो का खुल के विरोध किया था । आपकी धर्मपत्नी का नाम श्रीमति मोहनीदेवी (गौदारा गौत्री) है । आपके तीन पुत्रियाँ व एक पुत्र है । आपके पुत्र श्री सहदेव जी सरकारी अध्यापक पद पर कार्यरत है ।

सामाजिक कार्य

राजनीतिक परिदृश्य

सन् 1981 में आपने राजनीति में प्रवेश किया तथा जायल प्रधान पद पर निर्वाचित हुए । 1995 में दौबारा पंचायत समिति सदस्य निर्वाचित हुए । तत्पश्चात 2005 में दूसरी बार जायल प्रधान बनें । आपकी पहचान नागौर जिले के वरिष्ठ काँग्रेसी नेताओं में होती है । इसके अलावा जायल क्षेत्र की राजनीति के तो आप मुख्य स्तम्भ माने जाते हैं । आप काँग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष है । साथ ही प्रदेश काँग्रेस कमेटी के सदस्य तथा किसान काँग्रेस के प्रदेश महामंत्री है ।

सम्पर्क सूत्र

लेखक

References


Back to The Leaders