Harendra Kumar Sehrawat
Harendra Kumar Sehrawat (Col) (04.11.1957 - 20.08.2002) was from Jangethi village in Meerut district of Uttar Pradesh. Unit: 8 Rashtriya Rifles. He became martyr on 20.08.2002 during Operation Rakshak in Doda District of Jammu and Kashmir.
कर्नल एच. के. शरावत
कर्नल हरेन्द्र कुमार शरावत
सर्विस नं - IC39365L
04-11-1957 - 20-08-2002
सेना मेडल (मरणोपरांत)
वीरांगना - श्रीमती उषा शरावत
यूनिट - 8 राष्ट्रीय राइफल्स/18 मद्रास रेजिमेंट
आतंकवाद विरोधी अभियान
कर्नल हरेन्द्र कुमार का जन्म 4 नवंबर 1957 को उत्तरप्रदेश के मेरठ जिले की मेरठ तहसील के जंगेठी गांव में श्री उदयपाल सिंह शरावत एवं श्रीमती श्रंगारी देवी के परिवार में हुआ था। 13 दिसंबर 1980 को उन्हें भारतीय सेना की मद्रास रेजिमेंट की 18 बटालियन में सैकिंड लेफ्टिनेंट के रूप में कमीशन प्राप्त हुआ था।
अपनी बटालियन में भिन्न-भिन्न परिचालन परिस्थितियों और स्थानों पर सेवाएं देते हुए वर्ष 2002 तक वह कर्नल के पद पर पदोन्नत हो गए थे और जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में 8 राष्ट्रीय राइफल्स बटालियन की कमान संभाल रहे थे। राष्ट्रीय राइफल्स में उनका कार्यकाल अगस्त 2002 तक ही था और उनके स्थानांतरण के आदेश भी आ गए थे।
20 अगस्त 2002 को वह डोडा जिले के ऊपरी क्षेत्रों में 8 राष्ट्रीय राइफल्स द्वारा चलाए जा रहे खोज अभियान के निरीक्षण के लिए गए हुए थे। प्रातः के लगभग 8:30 बजे वह मरमत क्षेत्र के कुंड में खोज अभियान का निरीक्षण कर रहे थे। उसी समय आतंकवादियों ने वहां एक भीषण आईईडी विस्फोट किया। जिसमें दो सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गए और कर्नल शरावत वीरगति को प्राप्त हो गए।
कर्नल शरावत के परिवार में वीरांगना श्रीमती उषा शरावत, पुत्री नताशा शरावत एवं पुत्र कैप्टन वासुदेव शरावत हैं।
Honour
Sehrawat Bhawan at Chaudhary Charan Singh University Meerut was named after his name.
Source
External links
Gallery
-
Col Harendra Kumar Sehrawat
-
कर्नल हरेन्द्र कुमार शरावत
-
वीरांगना श्रीमती उषा शरावत आर्टिस्ट हुतांस वर्मा द्वारा बनाए पोर्टेट के साथ।
References
Back to The Martyrs