Hari Singh Chahar
Hari Singh Chahar (कुंवर हरीसिंह चाहर) was a Social worker in Bharatpur Rajasthan. He was from Beri Chahar in Agra district.[1]
जाट जन सेवक
ठाकुर देशराज[2] ने लिखा है ....कुंवर हरीसिंह - [पृ.47]: शहर भरतपुर के जाटों में कर्नल गिरवरसिंह सीआई का माना हुआ खानदान है। उनके दूसरे पुत्र कुंवर हरीसिंह चाहर हैं। आप इस समय महकमा कोपरेटिव में इंस्पेक्टर हैं। कौमी अखबारों और कौमी संस्थाओं से आपको प्यार है। कौम के लिए आप तन, मन धन से सहयोग करते हैं। आपके भतीजे कुँवर ब्रिजराजसिंह काफी समझदार और संजीदा आदमी हैं।
आपका गोत्र चाहर है। आप आगरा जिले के गाँव बेरी के रहने वाले हैं। भरत्पुर में आपकी सकूनत पुरानी है। कालेज से निकलते ही आपने भरतपुर में वकालत शुरू की। इसके डेट केनसीलेशन बोर्ड के चेयरमेन हुये। पश्चात मुंशीफ और जेल सुपरिन्टेंडेंट हैं। आप कालेज जीवन से कौमी कामों में दिलचस्पी लेते रहे हैं। फूँक-फूँक कर कदम रखना और छन-छान कर पानी पीना आपका सिद्धान्त है। इस समय आप नाज़िम से मुंशिफ
[पृ.48]:बना दिये गए हैं। स्वभाव आपका सौम्य और पादरिक करने वाले हैं।
जीवन परिचय
गैलरी
-
Jat Jan Sewak, p.47
संदर्भ
- ↑ Thakur Deshraj:Jat Jan Sewak, p.47-48
- ↑ Thakur Deshraj:Jat Jan Sewak, p.47
Back to Jat Jan Sewak