Harikishan Singh Malik

From Jatland Wiki
Dada Ch. Harikishan Singh Malik

Baba Harikishan Singh Malik was Uttar Pradesh- Pradhan (Chhote Dada) of combined Malik Khap i.e. Gathwala Khap of UP and Haryana since 1985. Dada Ch. Harikishan Singh Malik left for his heavenly abode on 19.5.2021. He served the cause and welfare of the Khap without any prejudice. He was from village Lisadh district Muzaffarnagar, Uttar Pradesh.


गठवाला खाप चौधरी बाबा हरिकिशन सिंह मलिक का निधन

Ref- Taruna Tayal, jagran.com, 19 May 2021

गठवाला खाप चौधरी बाबा हरिकिशन सिंह मलिक का 94 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। वह कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे और बुढ़ाना के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे। हालांकि बुधवार (19.5.2021) को उन्होंने लिसाढ़ गांव स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली है। उनका अंतिम संस्कार गुरुवार (19.5.2021) को सुबह दस बजे हुआ। इंटरनेट मीडिया पर लोग उनके निधन पर दुख जताते हुए श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।

बाबा हरिकिशन पिछले काफी समय से अस्वस्थ चल रहे थे। 14 मई को सांस लेने में दिक्कत हुई तो स्वजन शामली के गुप्ता नर्सिंग होम में लेकर गए। यहां से बुढ़ाना (मुजफ्फरनगर) के भारद्वाज अस्पताल में भर्ती कराया था। लेकिन उन्होंने बुधवार को स्वजनों से घर ले जाने के लिए कहा। दोपहर में दो बजे लिसाढ़ आए और एक घंटे बाद ही निधन हो गया। वह अपने पीछे दो बेटे, दो बेटी, तीन पौत्र, एक परपोत्र आदि भरा-पूरा परिवार छोड़कर गए हैं। 1985 में वह खाप के चौधरी बने थे। उक्त खाप में शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, बिजनौर जिले के 52 गांव आते हैं।


नये खाप चौधरी की नियुक्ति - गठवाला खाप चौधरी बाबा हरिकिशन मलिक की रविवार (30 मई 2021) को तेरहवीं और शोकसभा हुई। बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। खाप व समाज के जिम्मेदार लोगों ने गठवाला खाप चौधरी की जिम्मेदारी बाबा हरिकिशन के बड़े पुत्र राजेन्द्र सिंह को सौंपी और पगड़ी पहनाई। (Ref. - जागरण संवाददाता, शामली - दैनिक जागरण दिनांक 30 मई 2021 को प्रकाशित)

External links

Gallery

References