Harshit Rana

दिल्ली देहात के गांव घेवरा से भाई हर्षित राणा का आज टेस्ट डेब्यू था,हर्षित जब बैटिंग करने आए तो लीजेंड वसीम अकरम उनके आंकड़ो को देख कर बोले :- "हर्षित राणा के फर्स्ट क्लास एवरेज को देखते हुए ऐसा नहीं लगता कि वह नंबर 9 के बल्लेबाज हैं।" हर्षित एक बोलिंग आल-राउंडर है औऱ लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा भी था - " जाट छक्के नहीं मारेंगे तो कौन मारेगा". हर्षित ने आज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड को क्लीन बोल्ड करके अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टेस्ट विकेट हासिल किया।
External Links
Back to The Players