Harwant Kaur

Harwant Kaur (हरवंत कौर) is winner of Silver Medal at Delhi Commonwealth Games - 2010.
Silver Medal at Delhi Commonwealth Games - 2010
The winning trio of Krishna Poonia, Harwant Kaur and Seema Antil spoke to NDTV after winning the gold, silver and bronze medal respectively in the women's discus event and giving India its first sweep of all 3 medals in this Commonwealth Games : Listen NDTV Video
एथलेटिक्स में गोल्ड.. 52 साल बाद

कृष्णा पूनिया के नेतृत्व में भारतीय महिला खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दिल्ली गेम्स की डिस्कस थ्रो स्पर्धा में क्लीन स्वीप कर लिया। पूनिया ने जहां स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया, वहीं हरवंत कौर ने रजत व सीमा अंतिल ने कांस्य पदक जीता। कृष्णा हालांकि अपने कॅरिअर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (63.69 मी.) से थोड़ी दूर रहीं, लेकिन सोमवार को उन्होंने 61.51 मीटर डिस्कस फेंक कर स्वर्ण जीत लिया। हरवंत ने 60.16 मीटर तथा सीमा अंतिल ने 58.46 मीटर की दूरी तय की।
External links
References
Back to The Players