Hoshiar Singh Kaswan
Hoshiar Singh Kaswan (16.05.1956 - 24.10.1988) became martyr on 24.10.1988 in Sri Lanka during Operation Pawan fighting with militants. He was from Jagasari Bari Village in Bhadra tahsil in Hanumangarh district, Rajasthan. Unit: 10 Parachute Regiment
हवलदार होशियार सिंह कस्वां
हवलदार होशियार सिंह कस्वां
13611086F
16-05-1956 - 24-10-1988
वीरांगना - श्रीमती भादू देवी
यूनिट - 10 पैराशूट रेजिमेंट (SF)
ऑपरेशन पवन (श्रीलंका)
हवलदार होशियार सिंह का जन्म राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले (अब हनुमानगढ़) की भादरा तहसील के जगासरी बड़ी गांव में श्री जगमाल राम कस्वां एवं श्रीमती लिछमा देवी के परिवार में हुआ था। शिक्षा पूर्ण करने के पश्चात वह भारतीय सेना की पैराशूट रेजिमेंट में रंगरूट के रूप में भर्ती हुए थे। प्रशिक्षण के पश्चात उन्हें 10 पैरा बटालियन में पैराट्रूपर के पद पर नियुक्त किया गया था।
अपनी बटालियन में भिन्न-भिन्न परिचालन परिस्थितियों और स्थानों पर सेवाएं देते हुए और क्रमशः पदोन्नत होते हुए वह हवलदार के पद पर पदोन्नत हो गए थे। वर्ष 1988 में वह अपनी बटालियन के साथ ऑपरेशन पवन में श्रीलंका में तैनात थे।
24 अक्टूबर 1988 को हवलदार होशियार सिंह श्रीलंका में अपना सैन्यदल लेकर जल्लीकुड्डु जा रहे थे। मार्ग में जाफना सेक्टर में पोलिकैंडी अच्छुवली में उनके सैन्यदल पर लिट्टे ने घात लगाकर आक्रमण (AMBUSH) किया। भीषण गोलीबारी में हवलदार होशियार सिंह को गोली लग गई। घायल होते हुए भी, अदम्य साहस का परिचय देते हुए उन्होंने दो उग्रवादियों को मार गिराया। अंततः अपने घातक घावों से वह वीरगति को प्राप्त हो गए।
शहीद को सम्मान
9 मार्च 2024 को गांव में निर्मित स्मारक पर इनकी प्रतिमा का अनावरण किया गया।
स्रोत
बाहरी कड़ियाँ
चित्र गैलरी
-
-
-
-
9 मार्च 2024 को गांव में निर्मित स्मारक पर इनकी प्रतिमा का अनावरण किया गया।
संदर्भ
Back to The Martyrs