Huchchamalligudi

From Jatland Wiki
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Huchchamalligudi (हुच्चमल्लीगुड़ी) is a historical place in Bijapur district in Karnataka, India.

Origin

Variants

  • Huchchamalligudi हुच्चमल्लीगुड़ी, जिला बीजापुर, मैसूर, (AS, p.1026)

History

हुच्चमल्लीगुड़ी

हुच्चमल्लीगुड़ी (AS, p.1026): चालुक्यकालीन मंदिर के लिए उल्लेखनीय है। यह मैसूर के बीजापुर ज़िले में स्थित है। मंदिर में मध्यस्थ गर्भगृह तथा उसके चतुर्दिक् संवृत प्रदक्षिणापथ है। मंदिर शिखर सहित है यद्यपि शिखर अविकसित अवस्था में है। अपनी विशिष्ट शैली के कारण इस मंदिर को उत्तर भारतीय गुप्तकालीन मन्दिरों की परम्परा में माना जाता है। यह मन्दिर लगभग 600 ई. का है। [1]

External links

References