Itera

From Jatland Wiki

Itera (ईंटेडा) (Intera: ईंटेडा) is a village in Lachhmangarh Alwar tahsil of district Alwar, Rajasthan.

Location

Itera Laxmangarh Alwar Rajasthan NCR Delhi

Jat Gotras

डागुर यदुवंशी क्षत्रिय समाज से हैं जिन्हे भरतपुर महाराजाओं के द्वारा फौजदार की उपाधि से सम्मानित किया गया

यहाँ पर बहुत सारे छोटे छोटे मंदिर हैं लेकिन इस गांव की पहचान भोमिया बाबा के मंदिर से है । इस मंदिर को 200 ईशा पूर्व का बताया जाता है एक मान्यता के अनुसार यहां पर सभी डागुरों के देवता निवास करते हैं। होली, दिवाली तथा दशहरा के पावन अवसर पर इस मंदिर प्रांगण में सभी डागुर भाई बन्धु यहीं पर भोजन ग्रहण करते हैं मान्यताओं के अनुसार माने तो इस मंदिर पर सच्चे दिल से जो भी मनोकामना की जाती है वो जल्दी ही पूरी हो जाती है। पूर्व काल में यहां पर कुश्ती दंगल का आयोजन किया जाता था । फरवरी माह के प्रथम सप्ताह में यहां भजन जिकड़ी का आयोजन किया जाता है यहां पर इस कार्यक्रम में दूर दूर से भक्त आते हैं ।

इस मंदिर के पास ही एक पौराणिक कुआं है जिससे सभी सभी के लिए पानी उपलब्ध होता था इस कुआं के बारे में कहा जाता है की इसे नागा साधुओं ने बनाया था । सुंदरता की दृष्टि से देखा जाए तो स्वर्ग कुटी मंदिर अपनी अलग ही पहचान बनाए हुए है इस मंदिर पर बाबा शंकरदास जी महाराज रहते हैं जिनका व्यक्तित्व सबको प्रभावित करता है।

यहां पर केवल हिंदू धर्म के लोग निवास करते हैं उनकी जाति भिन्न भिन्न होने पर भी आपसी प्रेम से रहते हैं। गांव के बीचों बीच एक तालाब है जो पुराने समय में पशुओं को पानी पिलाने के काम आता था उससे थोड़ा आगे जाने पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय है जिसमे कला और कृषि विज्ञान को उच्च माध्यमिक स्तर पर पढ़ाया जाता है। विद्यालय के सामने ही राजकीय आदर्श अस्पताल है जिसे कुंवर नटवर सिंह जी (पूर्व विदेश मंत्री) की देन बताया जाता है।

इस गांव की सीमाएं इरनिया, धारा का बास, जावली, मल्ला का बास, महाराणा, करीरिया, मोलिया तथा खदानिया से लगती हैं। गाँव के चारों ओर पक्की सड़कों का जाल है

Population

यहां लगभग 900 परिवार रहते हैं जिनमे से 140 डागुर परिवार हैं ।

जनसंख्या 5765
वोट 2545
रकबा 13700 बीघा

Notable persons

  • P. N. Singh (Dagur) - Retd. LIC of India, Date of Birth : 8-July-1942, VPO. Intera teh. Lachhmangarh Alwar, dist. Alwar, Present Address : 80/360, Nilgiri Marg, Agarwal Farm ,Mansarovar, Jaipur,Phone: 0141-2780761

References


Back to Jat Villages